Thursday, May 09, 2024
Advertisement

प्राण प्रतिष्ठा से लेकर अयोध्या में सार्वजनिक सभा तक, जानें क्या होगा आज पीएम मोदी का शेड्यूल

पीएम मोदी सोमवार को 'प्राण प्रतिष्ठा समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए पीएम ने 11 दिवसीय 'अनुष्ठान' या विशेष अनुष्ठान शुरू किया है और सख्त नियमों का पालन किया है।

Subhash Kumar Written By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Updated on: January 22, 2024 8:48 IST
प्राण प्रतिष्ठा की तारीख।- India TV Hindi
Image Source : ANI प्राण प्रतिष्ठा की तारीख।

आखिर वो वक्त आ ही गया जिसका इंतजार करोड़ों रामभक्त बीते करीब 500 सालों से कर रहे थे। अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार हो चुका है। सोमवार को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत मंदिर के गर्भगृह में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इसके लिए देशभर के तमाम दिग्गज लोग अयोध्या पधार चुके हैं। बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हो रहे है। उनका पूरा शेड्यूल भी सामने आ गया है। 

11 दिनों का अनुष्ठान कर रहे पीएम

पीएम मोदी सोमवार को 'प्राण प्रतिष्ठा समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इस कार्यक्रम के लिए पीएम ने 11 दिवसीय 'अनुष्ठान' या विशेष अनुष्ठान शुरू किया है और सख्त नियमों का पालन किया है। वे फर्श पर सो रहे हैं और केवल नारियल पानी का सेवन कर रहे हैं। बता दें कि साल 2020 में अयोध्या में राम मंदिर के 'भूमि पूजन' समारोह की अध्यक्षता भी पीएम मोदी ने ही की थी। 

यहां देखें- 22 जनवरी को रामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में पीएम मोदी के शामिल होने का विस्तृत कार्यक्रम-:

• सुबह 10:25 बजे पीएम मोदी अयोध्या एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे।

• पीएम मोदी सुबह 10:45 बजे अयोध्या हेलीपैड पर आएंगे। 

• पीएम मोदी सुबह 10:55 बजे श्री राम जन्मभूमि पर आएंगे। 

• सुबह 11:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक का समय आरक्षित है।

• पीएम मोदी दोपहर 12:05 बजे से 12:55 बजे तक प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेंगे। 

• 12:55 बजे पीएम मोदी पूजा स्थल से प्रस्थान करेंगे। 

• पीएम मोदी दोपहर 1:00 बजे सार्वजनिक समारोह स्थल पर आएंगे। 

• दोपहर 1:00 बजे से 2:00 बजे तक पीएम मोदी अयोध्या में एक सार्वजनिक समारोह में भाग लेना

• 2:10 बजे पीएम मोदी कुबेर टीला के दर्शन करेंगे। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement