Friday, April 26, 2024
Advertisement

कन्नौज: 43 यात्रियों से भरी बस ट्रक से टकराई, लगी भीषण आग, 20 लोगों की मौत की आशंका

घटना के वक्त बस में 43 यात्री सवार थे। बताया जा रहा है कि बस में कन्नौज से जयपुर जा रही थी।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: January 11, 2020 6:10 IST
Bus- India TV Hindi
Image Source : ANI बस में सवार थे 50 यात्री

कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज से बड़ी खबर है। यहां जीटी रोड पर ग्राम गिलोय के नजदीक एक प्राइवेट  बस और ट्रक में टक्कर हो गई। इस टक्कर के बाद बस में आग लग गई, जिसके चलते 20 लोगों की मौत की आशंका है। इस हादसे में लगभग 2 दर्जन लोग घायल भी हुए हैं।  ये बस कन्नौज से जयपुर जा रही थी और उसमें 40 से ज्यादा लोग सवार थे। घटना की सूचना मिलते ही सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने डीएम और अन्य अधिकारियों को मौके पर जाने के निर्देश दिए।

मीडिया से बातचीत में कन्नौज के डीएम रवींद्र कुमार ने बताया, “बस में करीब 43 लोग यात्रा कर रहे थे। हादसे में घायल 21 लोगों को अस्पताल भेज दिया गया है। आग पर अभी काबू पाया जा रहा है। बचाव अभियान अभी भी जारी है”

आधिकारिक रूप से मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं हो सकी है लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को दो दो लाख रुपये की और गंभीर रूप से घायलों को पचास-पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित किया जाए।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement