Monday, May 06, 2024
Advertisement

कानपुर में सड़क हादसा, ट्रक में सवार 8 प्रवासी मजदूर घायल, हरियाणा से जा रहे थे बंगाल

कानपुर में प्रवासी मजदूरों को हरियाणा से बंगाल जा रहा एक ट्रक बिल्हौर के पास दुर्घटना का शिकार हो गया। जिस वजह से 8 मजदूर घायल हो गए।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 19, 2020 23:10 IST
Kanpur- India TV Hindi
Image Source : ANI TWITTER Accident in Kanpur

कानपुर. प्रवासी मजदूरों के साथ हादसे की एक और खबर आई है यूपी के कानपुर से। यहां प्रवासी मजदूरों को हरियाणा से बंगाल जा रहा एक ट्रक बिल्हौर के पास दुर्घटना का शिकार हो गया। जिस वजह से 8 मजदूर घायल हो गए। इन सभी को कानपुर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

इससे पहले औरैया में हुआ हादसा

कानपुर से पहले शनिवार को औरैया में सड़क हादसा हुआ, जिसमें 27 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गई। शनिवार तड़के लगभग तीन बजे सड़क किनारे खड़े मिनी ट्रक और ट्राला की टक्कर के बाद दोनों वाहन निकट के गड्ढे में पलट गये और इस हादसे में सोमवार तक 27 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गयी थी, जबकि दो दर्जन से ज्यादा घायल हैं।

यह दुर्घटना तिकौली गांव में शिवाजी ढाबे के निकट हुई थी। पुलिस के इस मामले में दोनों ही वाहनों के ड्राइवरों, मालिकों और ट्रांसपोर्टरों के खिलाफ औरैया के कोतवाली थाने में भारतीय दंड संहिता, महामारी कानून और मोटर वाहन कानून की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement