Monday, April 29, 2024
Advertisement

तमिलनाडु: दलित छात्रों से कराया जा रहा था स्कूल के शौचालय को साफ, प्रधानाध्यापिका हुईं गिरफ्तार

तमिलनाडु के इरोड जिले में एक प्राथमिक स्कूल की प्रधानाध्यापिका को छह दलित छात्रों से कथित तौर पर स्कूल के शौचालय साफ कराने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार किया गया है।

Akash Mishra Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Updated on: December 03, 2022 18:14 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

तमिलनाडु: तमिलनाडु(Tamil Nadu) के इरोड(Erode) जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने शिक्षक जैसे सम्मानजनक शब्द पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। इरोड जिले में एक प्राइमरी स्कूल(Primary School) की प्रधानाध्यापिका को अनुसूचित जाति(SC) के छह स्टूडेंट्स से कथित तौर पर स्कूल के शौचालय साफ कराने के आरोप में शनिवार को गिरफ्तार किया गया है। पलक्कराई पंचायत संघ प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका गीता रानी को जिले के पेरुंदुरई से गिरफ्तार किया गया।

परिजनों ने बच्चों के हाथों में देखे छाले

यह मामला हाल ही में सामने आया था, जब कुछ स्टूडेंट्स के माता-पिता ने अपने बच्चों के हाथों पर छाले देखे और इसके बारे में उनसे पूछा। डेंगू के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती एक बच्चे ने अपनी मां को बताया था कि कुछ स्टूडेंट्स से स्कूल के शौचालयों को ब्लीचिंग पाउडर से लगाातार साफ कराया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक स्कूल में एक शौचालय छात्रों के लिए और दूसरा शिक्षकों के लिए है।

प्रधानाध्यापिका को 30 नवंबर को किया निलंबित

मामले का पता जैसे ही सलड़के की मां को चला उसने फौरन पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद प्रधानाध्यापिका के खिलाफ मामला दर्ज किया गया और उसकी तलाश शुरू कर दी गई। इस बीच, जिला शिक्षा अधिकारियों ने भी इस मामले की जांच की और इसे सही पाया। जानकारी के मुताबिक प्रधानाध्यापिका को 30 नवंबर को निलंबित कर दिया गया था। 

 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement