Monday, April 29, 2024
Advertisement

Uttar Pradesh: सुल्तानपुर में हुआ भीषण सड़क हादसा, दो युवकों की मौत

Uttar Pradesh: जिला अस्पताल पहुंचने पर वहां के चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Shailendra Tiwari Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Updated on: September 08, 2022 12:58 IST
Representational Image- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIONAL IMAGE Representational Image

Highlights

  • मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई
  • चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित किया
  • पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

Uttar Pradesh: सुलतानपुर जिले के चांदा क्षेत्र में एक बेकाबू मोटरसाइकिल के पेड़ से टकरा जाने से उस पर सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। 

बाइक से लौट रहे थे घर

पुलिस ने बताया कि बुधवार की रात करीब 10 बजे 22 वर्षीय चंद्रप्रकाश तिवारी और 23 वर्षीय मौसम तिवारी एक बर्थडे पार्टी में शामिल होने के बाद धमहा गांव स्थित अपने घर मोटरसाइकिल से लौट रहे थे। रास्‍ते में रामपुर कर्बला के पास उनकी मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई। इस घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

आसपास मौजूद लोग दोनों को पास के अस्‍पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचने पर वहां के चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बीते महीने भी हुए थे हादसे

इससे पहले दो अलग अलग सड़क हादसों में 7 लोगों की मौत हो गई। एक मामला उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी का है और दूसरा मामला राजस्थान के डुंगरपुर जिले का है। जानकारी के अनुसार यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के शहर कोतवाली इलाके में रविवार सुबह एक निजी बस की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मृत्यु हो गई।

निजी बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी

पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप सिंह ने यहां बताया कि लखीमपुरखीरी शहर कोतवाली क्षेत्र के निघासन मार्ग पर खंभारखेड़ा चीनी मिल के नजदीक एक निजी बस ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि मृतकों में सरवन (23), उसकी बेटी लकी (7), भाभी प्रज्ञा (30) और मां महाराजा (52) की शामिल हैं। सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं और बस चालक को हिरासत में ले लिया गया है।

ट्रक और कंटेनर में टक्कर हो गई 

वहीं दूसरी घटना राजस्थान की है। जानकारी के अनुसार राजस्थान के डूंगरपुर जिले के बिछीवाडा थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक ट्रक और कंटेनर में टक्कर हो गई। इससे कंटेनर में सवार तीन लोगों की मौत हो गई। थानाधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि उदयपुर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग 46 पर शिशोद गांव के पास आगे चल रहे एक ट्रक में पीछे से एक कंटेनर जा घुसा, जिससे कंटेनर में सवार तीन लोगों की मौत हो गई।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement