Sunday, April 28, 2024
Advertisement

कोहरे के चलते घटाई गई नोएडा- ग्रेनो एक्सप्रेस-वे पर वाहनों की गति सीमा, जानें स्पीड

Speed ​​Limit Reduced on Noida Expressway: कोहरे के कारण हो रहे सड़क हादसों के चलते उत्तर प्रदेश में नोएडा प्राधिकरण और यातायात पुलिस ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर वाहनों की गति सीमा घटा दी है।

Dharmendra Kumar Mishra Edited By: Dharmendra Kumar Mishra @dharmendramedia
Published on: December 20, 2022 23:48 IST
नोएडा एक्सप्रेस वे- India TV Hindi
Image Source : FILE नोएडा एक्सप्रेस वे

Speed ​​Limit Reduced on Noida Expressway: कोहरे के कारण हो रहे सड़क हादसों के चलते उत्तर प्रदेश में नोएडा प्राधिकरण और यातायात पुलिस ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर वाहनों की गति सीमा घटा दी है। नोएडा प्राधिकरण के यातायात प्रकोष्ठ के उप-महाप्रबंधक एसपी सिंह ने एक बयान में बताया कि कोहरे के कारण हो रहे हादसों को देखते हुए यातायात पुलिस और नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच मंगलवार को एक बैठक हुई। इसके बाद सुरक्षा के लिहाज से वाहनों की गति सीमा घटा दी गई है।

उन्होंने बताया कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर हल्के वाहनों की गति सीमा अब 75 किलोमीटर प्रतिघंटा और भारी वाहनों की गति सीमा 60 किलोमीटर प्रतिघंटा तय की गई है। गति सीमा का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी और चालान भी काटा जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोहरे के चलते हो रही दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए संयमित होकर वाहन चलाएं और यातायात नियमों का पालन करें। 

कई हादसों के बाद उठाया कदम

गौरतलब है कि जिले में यमुना एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार सुबह घने कोहरे के कारण कंटेनर और बस में टक्कर हो गई थी, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए। वहीं सोमवार को प्रदेश के औरैया जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे और अलीगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्ग पर घने कोहरे के कारण अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत हो गयी और करीब 33 अन्य लोग घायल हो गये। इसलिए लोगों का सफर सुरक्षित बनाने के लिए यह फैसला लिया गया है। गति सीमा कम होने से हादसा होने पर भी नुकसान कम होने की संभावना रहती है। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement