Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. जम्मू: बच्चे को कूड़े के ढेर में मिला चाइनीज टेलीस्कोप, मच गया हड़कंप; जांच में जुटी पुलिस

जम्मू: बच्चे को कूड़े के ढेर में मिला चाइनीज टेलीस्कोप, मच गया हड़कंप; जांच में जुटी पुलिस

जम्मू में एक बच्चे के पास से चाइनीज टेलीस्कोप बरामद किया गया है। पूछताछ में पता चला कि बच्चे को यह टेलीस्कोप कूड़े के ढेर से मिला था। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।

Reported By : Manzoor Mir Edited By : Amar Deep Published : Dec 21, 2025 11:35 pm IST, Updated : Dec 21, 2025 11:35 pm IST
बच्चे के पास से मिला टेलीस्कोप। - India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT बच्चे के पास से मिला टेलीस्कोप।

जम्मू: जम्मू में पुलिस ने एक बच्चे के पास से मेड इन चाइना टेलीस्कोप बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक इस टेलीस्कोप का इस्तेमाल असॉल्ट राइफल में किया जाता है। बच्चे को यह टेलीस्कोप कूड़े के ढेर से मिला था। फिलहाल पुलिस ने इसे जब्त कर लिया है और इसकी जांच तेज कर दी है। इसी मामले में पुलिस ने सांबा से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। पुलिस लगातार जांच कर रही है। इसके साथ ही पुलिस ने अपील की है कि जनता को इससे घबराने की जरूरत नहीं है। संदिग्ध के फोन से एक पाकिस्तानी नंबर भी मिला है, जिस बारे में उससे पूछताछ की जा रही है।

'घबराने की जरूरत नहीं'

पुलिस प्रवक्ता ने बताया, ‘‘जम्मू (ग्रामीण) पुलिस ने सिधरा क्षेत्र से एक टेलीस्कोप (जिसे हथियार पर लगाया जा सकता है) बरामद किया है।’’ अधिकारियों ने बताया कि सिधरा क्षेत्र के असराराबाद इलाके में छह वर्षीय एक लड़के के पास से ‘‘चीन निर्मित’’ टेलीस्कोप बरामद किया गया है। परिवार से पूछताछ करने पर पता चला कि बच्चे को यह टेलीस्कोप एक कूड़े के ढेर से मिला था। प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस और विशेष अभियान समूह (एसओजी) की टीम मामले की जांच कर रही हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘जनता को घबराने की जरूरत नहीं है।’’ 

सांबा से संदिग्ध को हिरासत में लिया

पुलिस ने बताया कि स्नाइपर राइफल में भी लगाया जा सकने वाला यह चीनी निर्मित स्कोप बरामद होने के बाद जम्मू क्षेत्र के सिधरा में तलाशी अभियान चलाया गया। वहीं उन्होंने कहा कि पुलिस ने सांबा जिले के दियानी गांव से तनवीर अहमद नाम के एक शख्स को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। ऐसा बताया जा रहा है कि उसके मोबाइल पर एक ‘‘पाकिस्तानी’’ फोन नंबर देखे जाने के बाद यह कार्रवाई की गई। अधिकारियों ने बताया कि अहमद मूल रूप से दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग का निवासी है और वर्तमान में सांबा में रह रहा है। 

यह भी पढ़ें-

यूपी: पत्नी से विवाद के बाद शख्स ने बेटे को जमीन पर पटका, हुई मौत; पुलिस ने किया गिरफ्तार

माचिस न देने पर शराबियों ने की मारपीट, टूटी बोतल पर मिले बारकोड से पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement