जम्मू संभाग के उधमपुर जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच सोमवार को हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी के मारे जाने की खबर है। हालांकि, इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को भी नुकसान हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) के एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्होंने बाद में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
डोडा में पाकिस्तानी आतंकी की संपत्ति जब्त
एक अन्य खबर में, जम्मू-कश्मीर में आतंकी तंत्र को तोड़ने के लिए चलाए जा रहे बड़े अभियान के तहत पुलिस की राज्य जांच एजेंसी (SIA) ने बुधवार को डोडा जिले में पाकिस्तान स्थित हिजबुल मुजाहिदीन के एक सक्रिय आतंकवादी की संपत्ति को अदालत के आदेश के बाद जब्त कर लिया।
अधिकारियों ने बताया कि हिजबुल आतंकवादी जाहिद हुसैन की डोडा के मंगोटा गांव में स्थित 1.16 कनाल पैतृक भूमि की पहचान की गई थी। इस संपत्ति का भौतिक सत्यापन और निरीक्षण करने के बाद इसे औपचारिक रूप से जब्त कर लिया गया।
एसआईए के एक प्रवक्ता के अनुसार, संपत्ति की कुर्की आतंकवादियों से जुड़े एक मामले से संबंधित है, जो सीमा पार (पाकिस्तान) से अपनी गतिविधियां संचालित कर रहे हैं।
युवाओं को कर रहा था कट्टरपंथी
जाहिद हुसैन वर्ष 2000 में अवैध रूप से पाकिस्तान में घुस गया था और तब से वह प्रतिबंधित हिजबुल मुजाहिदीन संगठन के स्वयंभू कमांडर के रूप में सीमा पार से ही राष्ट्रविरोधी और आतंकी गतिविधियों का संचालन कर रहा है। हुसैन पर विभिन्न सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से जम्मू-कश्मीर के कई युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और उन्हें 'ओवर ग्राउंड वर्कर' के रूप में भर्ती करने का आरोप है।
अधिकारियों ने कहा कि यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के वित्तीय और रसद संबंधी ढांचे को तोड़ने के लिए सुरक्षा एजेंसियों के निरंतर प्रयासों में एक और मजबूत कदम है। एसआईए के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि यह कुर्की क्षेत्रीय कार्यकारी मजिस्ट्रेट और स्वतंत्र गवाहों की उपस्थिति में की गई।
ये भी पढ़ें-
संजय सरावगी बने BJP बिहार के नए प्रदेश अध्यक्ष, दरभंगा शहर से 6 बार के हैं विधायक
महिला रोजगार योजना में बड़ा 'लोचा', जीविका दीदी के बदले कई पुरुषों के खाते में आए 10-10 हजार रुपये