Saturday, April 27, 2024
Advertisement

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर, CRPF-पुलिस ने की इलाके की घेराबंदी

पुलिस को सूचना मिली कि परिगाम नीवा में स्वचालित हथियारों से लैस 2-3 आतंकियों का दल देखा। पुलिस ने उसी समय सेना और CRPF के जवानों के साथ आतंकियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया।

Reported By : Manzoor Mir Edited By : Khushbu Rawal Updated on: August 21, 2023 11:18 IST
pulwama encounter- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO पुलवामा में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के परिगाम में रविवार देर रात हुई सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। बता दें कि सुरक्षाबलों पर आंतकी स्वचालित हथियारों से गोलीबारी कर रहे थे। सुरक्षाबलों ने उन्हें चारों तरफ से घेरते हुए उनके भागने के सभी रास्ते बंद कर दिए। आतंकियों ने घेराबंदी तोड़ भागने के लिए जवानों पर पर ग्रेनेड फेंका और उसके बाद फायरिंग की। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी फायर किया और उसके बाद गांव में मुठभेड़ शुरू हो गई। 

बता दें कि पुलिस को शाम साढ़े सात बजे सूचना मिली कि परिगाम नीवा में स्वचालित हथियारों से लैस 2-3 आतंकियों का दल देखा। पुलिस ने उसी समय सेना और CRPF के जवानों के साथ आतंकियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया। कश्मीर जोन की पुलिस ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा,‘‘पुलवामा के लारो-परिगाम इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल अपने काम पर लगे हैं।’’  

वहीं, अब खबर मिली है कि दोनों आतंकी फरार होने में कामयाब हुए हैं।

यह भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement