Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. Jammu Kashmir Flood: वैष्णो देवी के रूट में लैंडस्लाइड से 34 की मौत, PM मोदी ने जताया दुख, 28 अगस्त को जम्मू में स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टी

Jammu Kashmir Flood: वैष्णो देवी के रूट में लैंडस्लाइड से 34 की मौत, PM मोदी ने जताया दुख, 28 अगस्त को जम्मू में स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टी

जम्मू में चारों तरफ तबाही ही तबाही नजर आ रही है। माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुए लैंडस्लाइड में 34 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई लोग घायल हैं। मौसम विभाग ने अगले जम्मू संभाग में बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Aug 27, 2025 07:00 am IST, Updated : Aug 27, 2025 11:42 pm IST
jammu tavi river- India TV Hindi
Image Source : PTI जम्मू में भारी बारिश के बाद तवी नदी उफान पर।

जम्मू-कश्मीर में पिछले 2 दिन से कुदरत का कहर टूटा है और परेशानी की बात ये है कि मौसम विभाग ने अगले 2 दिन तक भारी बारिश और बादल फटने की चेतावनी दी है। साथ ही जम्मू डिवीजन के सभी स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। मंगलवार को माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुए लैंडस्लाइड में 34 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और कई लोग घायल हैं। दूसरी ओर उत्तरी रेलवे ने जम्मू की ओर जाने वाली 22 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है जबकि 27 ट्रेनों को रोक दिया गया है।

वहीं, जम्मू डिविजन में आज स्कूल और सरकारी ऑफिस बंद रहेंगे। इस डिविजन में बहने वाली तीन नदियां खतरे के पर बह रही हैं। मौसम विभाग ने अगले 40 घंटों में जम्मू संभाग में बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया है। बसंतर, तवी और चिनाब नदियों का जल स्तर खतरे के निशान पर पहुंच गया है। लोगों को नदी के किनारों और बाढ़ संभावित इलाकों से दूर रहने की सख्त सलाह दी गई है।

 

Jammu Kashmir Flood LIVE

Auto Refresh
Refresh
  • 8:03 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    वैष्णो देवी तीर्थ मार्ग पर भूस्खलन में अब तक 34 की मौत

    जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में वैष्णो देवी तीर्थ मार्ग पर भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हो गई है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि इस हादसे में कम से कम 20 लोग घायल भी हुए हैं। मंगलवार को हुई इस आपदा ने तीर्थ मार्ग को भारी नुकसान पहुंचाया। भारी बारिश के कारण जम्मू-कश्मीर में बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति बनी हुई है। राहत और बचाव कार्यों में सेना, NDRF और स्थानीय प्रशासन जुटे हैं। खराब मौसम को देखते हुए जम्मू में गुरुवार तक सभी स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी बंद रखने का आदेश जारी किया गया है।

  • 4:39 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    28 अगस्त को जम्मू में स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टी

    जम्मू में खराब मौसम के कारण 28 अगस्त 2025 को सभी स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी बंद रहेंगे। डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन, जम्मू ने यह आदेश जारी किया है। भारी बारिश और संभावित जोखिम को देखते हुए यह फैसला लिया गया।

  • 4:27 PM (IST) Posted by Malaika Imam

    जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट सेवाएं बहाल

    जम्मू-कश्मीर में ऑप्टिकल फाइबर को नुकसान पहुंचने के 24 घंटे बाद बुधवार को सभी नेटवर्क पर फोन और इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गईं।

  • 3:30 PM (IST) Posted by Vineet Kumar

    मृतकों के शवों को घर भेजने की व्यवस्था की जा रही है: मनोज सिन्हा

    जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कटरा में कहा, 'यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। कल दोपहर बादल फटने के कारण यात्रा बंद कर दी गई थी, लेकिन अर्थकुंवारी के पास बादल फटने के कारण कई लोग पानी के बहाव में बह गए। कई अनमोल जानें चली गईं और कई घायल हुए। मैंने घायलों से मुलाकात की है, उनकी हालत स्थिर है और उन्हें उचित उपचार दिया जा रहा है। कई मृतकों की पहचान हो गई है और उनके शव को घर भेजने की व्यवस्था की जा रही है। मृत्यु के लिए कोई मुआवजा नहीं है, लेकिन श्राइन बोर्ड की नीति के अनुसार 5 लाख रुपये दिए जाते हैं, आपदा प्रबंधन भी मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये देगा। मैंने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से बात की है। प्रशासन राहत और बचाव कार्य में पूरी तत्परता से लगा हुआ है।'

  • 2:20 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जताया शोक

    जम्मू में आई इस आपदा पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दुख जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा, "माता वैष्णो देवी मंदिर के तीर्थयात्रा मार्ग पर भूस्खलन में कई श्रद्धालुओं की मृत्यु की दुखद घटना अत्यंत दुखद है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं और राहत एवं बचाव कार्यों की सफलता के लिए प्रार्थना करती हूं।"

     

  • 1:07 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    जम्मू-कटरा रूट पर 24 घंटे से फंसी ट्रेन, मुसीबत में यात्री

    जम्मू से कटरा के बीच एक पैसेंजर ट्रेन फंसी हुई है। 24 घंटे से पैसेंजर ट्रेन ट्रैक पर फंसी है। दरअसल ट्रेन के आगे ट्रैक पर एक बोल्डर गिरा है जिसके चलते ट्रेन फंसी है। बता दें कि लगातार बारिश के चलते लैंडस्लाइड के बाद ट्रैक पर बोल्डर गिरा है।

  • 12:50 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    जम्मू के लिए रेल मार्ग पूरी तरह से बंद

    जम्मू के लिए रेल मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। आज सुबह से एक भी ट्रेन जम्मू नहीं पहुंची है। केवल पठानकोट तक ही ट्रेन जा पा रही है। 

  • 12:28 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    PM मोदी ने जताया दुख

    पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल X पर लिखा है, ''श्री माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर हुए भूस्खलन के कारण हुई जनहानि दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। ईश्वर करे कि घायल जल्द से जल्द स्वस्थ हों। प्रशासन सभी प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है। मैं सभी की सुरक्षा और कुशलक्षेम के लिए प्रार्थना करता हूं।''

  • 12:02 PM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    अब तक 33 तीर्थयात्रियों की मौत

    श्री माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुए लैंडस्लाइड में अब तक 33 तीर्थयात्रियों की मौत हो चुकी है। बारिश के बीच बचाव अभियान जारी है। और भी तीर्थयात्रियों के मलबे में दबे होने की आशंका है। 

     

  • 10:50 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    राहत और बचाव सामग्री लेकर जम्मू पहुंचे C130 और IL76 एयरक्राफ्ट

    NDRF राहत और बचाव सामग्री लेकर C130 और IL76 एयरक्राफ्ट जम्मू पहुंच गए हैं। चिनूक और Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर जम्मू, उधमपुर, श्रीनगर और पठानकोट सहित आस-पास के ठिकानों पर तैनाती के लिए तैयार हैं। भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर बचाव कार्यों के लिए लगातार उड़ान भर रहे हैं।

  • 10:28 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    पीरखो मंदिर के आसपास का इलाका मलबे में तब्दील

    जम्मू शहर के ऐतिहासिक पीरखो मंदिर के आसपास का सारा इलाका मलबे में तब्दील हो गया है। कई गाड़ियां मलबे में दबी हैं। बारिश के कारण जम्मू रीजन में बहने वाली सभी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। तवी और चिनाब नदी उफान पर है।

  • 10:20 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    जम्मू में चारों तरफ बारिश ने बरपाया कहर

    जम्मू में तबाही केवल वैष्णो देवी रूट पर ही नहीं हुई है, भारी बारिश ने चारों तरफ कहर बरपाया है। जम्मू सिटी में 24 घंटे में 320 मिलीमीटर बारिश हुई है जबकि उधमपुर में बारिश ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। उधमपुर में 12 घंटे के अंदर 540 मिलीमीटर बारिश हुई जो दिल्ली में एक साल में होने वाली बारिश का 70 फीसदी है।

  • 9:35 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    जम्मू में तवी ब्रिज के पास दूसरी सड़क भी बही

    जम्मू शहर और उसके आसपास भी बाढ़ और बारिश की वजह से तबाही हुई है। जम्मू में विक्रम चौक को तवी ब्रिज से जोड़ने वाली सड़क भी बह गई है। इसके बाद इस तरफ गाड़ियों की आवाजाही बंद कर दी गई है। सैकड़ों लोगों को नदी के किनारे से सुरक्षित जगहों पर भेजा गया है। जम्मू और सांबा जिले में निचले इलाकों में रह रहे लोगों को हटाने के लिए लगातार प्रशासन लगा हुआ है। सेना के साथ साथ NDRF, SDRF और स्थानीय प्रशासन ने बड़े पैमाने पर राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया है।

  • 9:34 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    आरएस पुरा के गढ़ी सेक्टर से 7 लोगों का रेस्क्यू

    जम्मू के बाढ़ प्रभावित इलाकों में सेना ने मोर्चा संभाल लिया है। सेना ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव का व्यापक अभियान शुरू किया है। हेलीकॉप्टर के जरिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। कई जगहों पर फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकाला गया। आरएस पुरा सेक्टर के गढ़ी गढ़ इलाके से 7 लोगों को बचाया गया। जम्मू के अलग-अलग इलाकों में 4 रेस्क्यू टीमों को तैनात किया गया है। 

  • 9:32 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    कठुआ में 22 जवानों और 3 नागरिकों का रेस्क्यू

    भारतीय सेना ने कठुआ के माधोपुर में रेस्क्यू ऑपरेश चलाकर CRPF के 22 जवानों के साथ 3 सिविलियंस को बचाया है। कल देर रात तवी बनी पर बने पुल का एक हिस्सा टूट गया था और पुल के दूसरी तरफ बने क्वार्टर्स में CRPF के जवान फंस गए थे। इन बिल्डिंग्स का एक हिस्सा भी टूट गया था। आज सुबह आर्मी ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और 22 जवानों के साथ 3 नागरिकों व एक स्निफर डॉग को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया।

  • 9:09 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    मृतकों में 11 महिलाएं और 2 बच्चियां शामिल

    वैष्णो देवी भवन के रास्ते में हुए लैंडस्लाइड में मरने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़कर 30 हो गई है इनमें से बीस श्रद्धालुओं की पहचान कर ली गई है जबकि बाकी शवों के आईडेंटिफिकेशन का काम जारी है। मृतकों में 11 महिलाएं और 2 बच्चियां शामिल हैं। शवों को अर्धकुंवारी से कटरा लाया जा रहा है। कल अर्धकुंवारी के पास लैंडस्लाइड के चपेट में कई श्रद्धालु आ गए जहां मलबे में दबकर कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई तो कई श्रद्धालुओं का इलाज जारी है।

  • 7:30 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    कश्मीर यूनिवर्सिटी के आज होने वाले एग्जाम पोस्टपोन

    मौसम को देखते हुए, कश्मीर यूनिवर्सिटी (KU) की 27 अगस्त, 2025 को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। स्थगित परीक्षाओं की नई तारीख बाद में अलग से अधिसूचित की जाएगी।

     

  • 7:19 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    वैष्णो देवी के रूट में लैंडस्लाइड से 30 लोगों की मौत, कई घायल

    वैष्णो देवी भवन के रास्ते में हुए लैंड स्लाइड में मरने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़कर 30 हो गई है। कल अर्धकुमारी के पास लैंड स्लाइड के चपेट में कई श्रद्धालु आ गए थे। कटरा के एसएसपी परमवीर सिंह के मुताबितक इस हादसे में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है। कुछ लोग घायल हैं जिनका इलाज किया जा रहा है। फिलहाल वैष्णो देवी यात्रा स्थगित कर दी गई है और रास्ता खोलने की तैयारी की जा रही है।

  • 7:06 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    जम्मू के लो लाइंग एरिया में घुस तवी नदी का पानी

    पिछले 24 घंटे में कठुआ में 155 मिलीमीटर, डोडा में 100MM, जम्मू में 81, और कटरा में 69 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जम्मू-कश्मीर में कुदरत किस कदर कहर बरपा रहा है। चिनाब के साथ साथ जम्मू की तरानाह, उझ, मग्गर खाद, सहर खाद, बेसनतेर और तवी नदियों का वॉटर लेवल खतरे के निशान के करीब है। तवी नदी का पानी जम्मू के लो लाइंग एरिया में घुस गया है।

     

  • 7:04 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    22 ट्रेनें कैंसिल, 27 को रोका गया

    जम्मू-श्रीनगर और किश्तवाड़-डोडा हाईवे बंद कर दिए गए हैं जम्मू से आने-जाने वाली 22 ट्रेनें आज कैंसिल कर दी गईं, जबकि 27 को शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है। 

  • 7:03 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    खतरनाक लेवल पर बह रही चिनाब नदी

    किश्तवाड़-डोडा के बीच नेशनल हाईवे 244 और डोडा के तीन फुट ब्रिज बह गए। चिनाब नदी खतरनाक लेवल पर बह रही है जिसे देखते हुए निचले इलाके से लोगों को सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट कर दिया गया। लेकिन बादल फटने से कई घरों को नुकसान पहुंचा जिसके बाद से इलाके में राहत और बचाव का कार्य जारी है।

  • 7:02 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    अगले 2 दिन तक भारी बारिश और बादल फटने की चेतावनी

    जम्मू के कई इलाकों में लोग सैलाब में फंसे हुए हैं हालांकि प्रशासन लगातार रेस्क्यू में जुटा है। जम्मू के शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में सुरक्षा बलों ने सैलाब में फंसे कई छात्रों को बचाया। मौसम विभाग ने अगले 2 दिन तक भारी बारिश और बादल फटने की चेतावनी दी है। 

  • 7:01 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    वैष्णो देवी के रूट में लैंडस्लाइड से 9 लोगों की मौत

    मंगलवार को माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर हुए लैंडस्लाइड में 9 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 15 से ज्यादा लोग घायल हैं। हालांकि हादसे के बाद से ही श्राइन बोर्ड और सुरक्षा बलों का राहत-बचाव कार्य जारी है। वहीं एहतियातन वैष्णो देवी यात्रा को फिलहाल रोक दिया गया है।

  • 7:01 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    हालात पर नजर बनाए हुए हैं अमित शाह

    गृह मंत्री अमित शाह खुद पूरे हालात पर नजर बनाए हुए हैं जिन्होंने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से बात की और हर संभव मदद का भरोसा दिया। 

  • 7:01 AM (IST) Posted by Khushbu Rawal

    जम्मू में धारा 163 लागू, रात में आवाजाही पर लगी रोक

    जम्मू में बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड में अबतक 15 लोगों की मौत हो चुकी है जिसे देखते हुए जम्मू में धारा 163 लागू है। प्रशासन ने रात में लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी है और अगले आदेश तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।

     

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement