Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. 20 साल पहले हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी हुआ था फरार, J-K पुलिस ने शुरू की बड़ी कार्रवाई

20 साल पहले हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी हुआ था फरार, J-K पुलिस ने शुरू की बड़ी कार्रवाई

हिजबुल मुजाहिदीन के फरार आतंकवादी के मामले में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अनंतनाग और पुलवामा जिलों में कई जगहों पर छापेमारी की। आतंकवादी अमीन बाबा 2005 में वाघा-अटारी सीमा के रास्ते पाकिस्तान भाग गया था।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Sep 10, 2025 12:54 pm IST, Updated : Sep 10, 2025 12:58 pm IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE (PTI) प्रतीकात्मक फोटो

जम्मू-कश्मीर पुलिस की राज्य जांच एजेंसी (SIA) ने एक आतंकवादी के फरार होने के मामले में बुधवार को अनंतनाग और पुलवामा जिलों में कई जगहों पर छापेमारी की। एक अधिकारी ने बताया कि यह छापेमारी हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी अमीन बाबा के भागने के मामले से जुड़ी SIA की जांच का हिस्सा है। बाबा 2005 में वाघा-अटारी सीमा के रास्ते पाकिस्तान भाग गया था।

जांच के दौरान, पुलिस टीमों ने पुलवामा जिले के अवंतीपोरा और अनंतनाग जिले के बिजबेहारा इलाकों में तलाशी ली। पिछले साल दिसंबर में सरकार ने अमीन बाबा को भगोड़ा अपराधी घोषित किया था। पुलिस का मानना है कि इस मामले में और भी लोग शामिल हो सकते हैं और ये छापेमारी उनसे जुड़े सबूत इकट्ठा करने के लिए की गई है।

कुलगाम में मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर

एक अन्य खबर में, जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सोमवार को मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए और दो सैनिक शहीद हो गए। सुरक्षा बलों ने गुडार वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद तलाश अभियान शुरू किया। तलाश अभियान के दौरान आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलियां चलाए जाने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। 

सेना की श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने X पर एक पोस्ट में कहा, "जम्मू-कश्मीर पुलिस को खुफिया सूचना मिलने के बाद भारतीय सेना, पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने कुलगाम के गुडार जंगल में संयुक्त तलाश अभियान चलाया।" पोस्ट में कहा गया कि सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और आतंकवादियों को ललकारा, जिसपर आतंकवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद दोनों ओर से भीषण गोलीबारी हुई और एक आतंकवादी मारा गया, वहीं एक जूनियर कमीशन अधिकारी घायल हो गया।" 

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मारे गए आतंकवादियों में से एक स्थानीय था, जबकि दूसरा विदेशी आतंकवादी था, जिसका कोड नाम 'रहमान भाई' था। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में सेना के तीन जवान घायल हो गए, जिनमें से दो ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया। (इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें-

पुणे के थिएटर में बवाल, पत्नी को फिल्म का सस्पेंस सुना रहा था शख्स, आगे वाले ने टोका तो शुरू कर दी मारपीट

जन्मदिन की पार्टी में बुलाया, खाली फ्लैट में ले जाकर दो दोस्तों ने युवती से किया रेप

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement