Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. उमर अब्दुल्ला ने की पीएम मोदी की तारीफ, अटल बिहारी वाजपेयी को भी कहा धन्यवाद, बोले- अब फ्लाइट वालों की लूट बंद होगी

उमर अब्दुल्ला ने की पीएम मोदी की तारीफ, अटल बिहारी वाजपेयी को भी कहा धन्यवाद, बोले- अब फ्लाइट वालों की लूट बंद होगी

उमर अब्दुल्ला ने चिनाब रेल ब्रिज के उद्घाटन के बाद पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी धन्यवाद कहा। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि बारिश होने पर फ्लाइट वाले कश्मीरियों को लूटना शुरू कर देते थे। रेल ब्रिज बनने से यह बंद होगा।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jun 06, 2025 01:21 pm IST, Updated : Jun 06, 2025 03:29 pm IST
PM modi and Omar Abdullah- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV पीएम मोदी और उमर अब्दुल्ला

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में चिनाब पुल और अंजी पुल का लोकार्पण किया। इस दौरान जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिल खोलकर पीएम मोदी की तारीफ की। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भी याद किया और बताया कि उन्हीं के कार्यकाल में इस प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई थी और अब जाकर यह पूरा हो पाया है। उन्होंने बताया कि रेल ब्रिज बनने से जम्मू कश्मीर पूरे भारत से जुड़ गया है। अब जम्मू कश्मीर का सामान आसानी से देश के अन्य हिस्सों में पहुंच सकेगा। वहीं, बारिश होने पर अब विमान कंपनियां लूट नहीं मचा पाएंगी, क्योंकि लोगों के पास ट्रेन के जरिए दिल्ली तक जाने का विकल्प होगा।

चिनाब पुल दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे ब्रिज है। इसका निर्माण बेहद चुनौतीपूर्ण था। इसी वजह से इसके निर्माण में कई दशक लग गए। सीएम अब्दुल्ला ने बताया कि जब इस प्रोजेक्ट की नींव रखी गई थी, तब वह आठवीं कक्षा में पढ़ते थे। अब वह 55 साल के हो चुके हैं। उनके बच्चे कॉलेज की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी ने इस प्रोजेक्ट को खास अहमियत दी थी और बजट में प्रावधान किया था, लेकिन इसे पूरा होने में इतना समय लग गया।

अंग्रेजों ने सिर्फ सपना देखा, वाजपेयी-मोदी ने पूरा किया

उमर अब्दुल्ला ने बताया कि इस रेल ब्रिज को बनाने का सपना अंग्रेजों ने भी देखा था। अंग्रेज ऊरी तक ट्रेन लाकर कश्मीर को पूरे भारत से जोड़ना चाहते थे, लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए। इसके बाद अटल बिहारी वाजपेयी इसकी नींव रखी और पीएम मोदी ने इस ब्रिज का उद्घाटन किया।

कश्मीर के लोगों को होगा फायदा

सीएम अब्दुल्ला ने कहा कि इस ब्रिज से जम्मू कश्मीर को फायदा होगा। यहां पर्यटन बढ़ेगा। आने-जाने वाले लोगों को फायदा होगा। स्थानीय लोगों को फायदा होगा। यहां बारिश होते ही हाइवे बंद हो जाते हैं तो जहाज वाले लूटना शुरू कर देते हैं। पांच हजार की टिकट 20 हजार की हो जाती है। अब यह बंद होगा। उमर अब्दुल्ला ने उम्मीद जताई कि अब जम्मू कश्मीर के सेब, मेवा और अन्य सामान देश के अन्य बाजारों तक रेल के जरिए पहुंचेंगे। इससे कश्मीरियों के साथ-साथ अन्य राज्यों के लोगों को भी फायदा होगा।

एलजी साहब का प्रमोशन हुआ, मेरा डिमोशन हुआ

सीएम अब्दुल्ला ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री के रूप में पिछले कार्यकाल में उनका आखिरी कार्यक्रम इसी जगह पर था। उन्होंने बताया कि तब नरेंद्र मोदी पहली बार प्रधानमंत्री बने थे और कटरा रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया था। उस समय जो चार लोग मौजूद थे, वो चार लोग आज भी मौजूद हैं। सीएम का आशय अपने और पीएम मोदी के अलावा, राज्यपाल मनोज सिन्हा और डॉ जितेंद्र सिंह से था। उन्होंने कहा कि 2014 से लेकर अब तक मनोज सिन्हा जी का प्रमोशन हुआ है। रेलवे के एमओएस की जगह वह अब राज्यपाल बन गए हैं, लेकिन उनका डिमोशन हुआ है। वह पहले राज्य के मुख्यमंत्री थे और केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं। इसके साथ ही उन्होंने जम्मू कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की मांग भी दोहरा दी।

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement