Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. जम्मू और कश्मीर
  3. कब से शुरू होगी वैष्णो देवी की यात्रा? पिछले 8 दिनों से है बंद

कब से शुरू होगी वैष्णो देवी की यात्रा? पिछले 8 दिनों से है बंद

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में वैष्णो देवी की यात्रा लगातार आठवें दिन भी रुकी हुई है। अधिकारियों का कहना है कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रा को फिलहाल बंद रखने का फैसला लिया गया है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Sep 02, 2025 11:05 am IST, Updated : Sep 02, 2025 11:05 am IST
वैष्णो देवी यात्रा- India TV Hindi
Image Source : FILE (PTI) वैष्णो देवी यात्रा

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के कटरा में वैष्णो देवी की यात्रा लगातार आठवें दिन भी रुकी हुई है। पिछले मंगलवार को भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से यात्रा मार्ग पर 34 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद से ही यात्रा स्थगित है। बताया जा रहा है कि मौसम में सुधार होने के बाद यात्रा फिर से शुरू कर दी जाएगी।

खराब मौसम बना हुआ है

अधिकारियों ने बताया कि खराब मौसम अभी भी बना हुआ है, इसलिए तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रा को फिलहाल बंद रखने का फैसला लिया गया है। कटरा और त्रिकूट पहाड़ियों पर सोमवार को भी भारी बारिश हुई। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने कहा है कि जब तक यात्रा फिर से शुरू नहीं हो जाती, तब तक हेलीकॉप्टर सेवाएं और आवास सहित सभी बुकिंग रद्द कर दी गई हैं।

रद्द की गई बुकिंग का पैसा

अच्छी बात यह है कि श्राइन बोर्ड ने रद्द की गई बुकिंग का पूरा पैसा वापस करने का फैसला लिया है। जिन लोगों ने खुद से बुकिंग रद्द की है, उन्हें 15 दिनों के भीतर रिफंड मिल जाएगा।

भूस्खलन में 34 श्रद्धालुओं की मौत

पिछले मंगलवार को अर्धकुंवारी मंदिर के पास बादल फटने से भूस्खलन हुआ था, जिसमें 34 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 20 घायल हुए थे। इस घटना के बाद उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने एक तीन-सदस्यीय उच्च-स्तरीय जांच समिति का गठन किया है। इस समिति का नेतृत्व जल शक्ति विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव शालीन काबरा कर रहे हैं, जो घटना की जांच कर रिपोर्ट देंगे।

ये भी पढ़ें-

उपराष्ट्रपति चुनाव: विपक्षी उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी ने NDA उम्मीदवार को 'गायब' बताया, बोले- पता नहीं कहां हैं, क्या कर रहे हैं?

ओडिशा पुलिस का 'ऑपरेशन अन्वेषण', 5 दिनों में लापता 358 बच्चे और 2059 महिलाओं का पता लगाया

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें जम्मू और कश्मीर सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement