Friday, May 10, 2024
Advertisement

MHT-CET 2020 postponed:21 दिनों के ‘लॉकडाउन’ के चलते MHT-CET परीक्षा अगले आदेश तक टली

राज्य सरकार ने मगंलवार को MHT-CET परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित करने का आदेश दिया है। MHT-CET परीक्षा का आयोजन 13 अप्रैल 2020 से लेकर 23 अप्रैल को होना था

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 25, 2020 0:28 IST
MHT-CET 2020 postponed- India TV Hindi
MHT-CET 2020 postponed

देश भर में मंगलवार मध्य रात्रि से 21 दिनों के ‘लॉकडाउन’ की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद  राज्य सरकार ने मगंलवार को MHT-CET परीक्षा को अगले आदेश तक स्थगित करने का आदेश दिया है। MHT-CET परीक्षा का आयोजन 13 अप्रैल 2020 से लेकर 23 अप्रैल को होना था जिसे कोरोनावायरस के चलते टाल दिया गया है। बता दें कि एमएचटी सीईटी 2020 (MHT CET 2020) राज्य भर के 342 संस्थानों में बी.टेक या बी.ई पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा है।

बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन करने का फैसला किया है। देशवासियों के नाम अपने संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस से फैल रहे संक्रमण की गंभीरता को समझने और घरों में रहने की अपील करते हुए मंगलवार आधी रात से अगले 21 दिन तक देश भर में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है। इस फैसले को एक तरह से कर्फ्यू घोषित करते हुए उन्होंने आगाह किया कि कोरोना वायरस के संक्रमण चक्र को तोड़ने के लिये अगर इन 21 दिनों में नहीं संभले तो देश 21 साल पीछे चला जायेगा ।

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Exams News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement