Monday, May 20, 2024
Advertisement

पत्ता गोभी में छिपा है सेहत और सौंदर्य का खजाना, जानिए

नई दिल्ली: पत्‍ता गोभी को आप अच्छी तरह से जानते ही है। यह एक प्रकार की हरी सब्जी है। जिसे हम बंद गोभी के नाम से भी जानते हैं। यह ब्रोकली, फूलगोभी और ब्रूसल स्‍प्राउट

India TV Lifestyle Desk
Updated on: October 05, 2015 20:47 IST
पत्ता गोभी में छिपा है...- India TV Hindi
पत्ता गोभी में छिपा है सेहत और सौंदर्य का खजाना

नई दिल्ली: पत्‍ता गोभी को आप अच्छी तरह से जानते ही है। यह एक प्रकार की हरी सब्जी है। जिसे हम बंद गोभी के नाम से भी जानते हैं। यह ब्रोकली, फूलगोभी और ब्रूसल स्‍प्राउट जैसी सब्जियों का एक सदस्य है। यह सभी सब्जियां बड़ी और फूल के आकर की बड़े पत्‍तों वाली होती है। जिनकी पैदावार की शुरूआत, पूर्वी भूमध्‍य सागर और एशिया माइनर में मानी जाती है। यह आपको हर मौसम में मिलती है। इसमें अधिक मात्रा में न्यूट्रिशन, फाइबर और प्रोटीन पाए जानें के साथ-साथ इसमें विटामिन, आयरन और पोटेशियम भरपूर मात्रा में होते है। पत्तागोभी आपकी सेहत, त्वचा और बालों के लिए बहुत उपयोगी है। इसमें पाए जाने वाले खास गुणों के कारण इसे सुपर फुड भी माना जाता है। अगर आप अपनी सेहत को बिल्कुल ठीक रखना चाहते है तो अपनी डाइट में पत्ता गोभी को शामिल करें। जानिए पत्ता गोभी खानें के फायदे के बारें में।  

ये भी पढें- आम बीमारियों का घर में यूं करें उपचार

पत्तागोभी के हरे पत्ते में बेशुमार गुण भरे होते है। सामान्य समझी जाने वाली इस सब्जी में अनेक औषधीय गुण है। पत्तागोभी के नियमित सेवन से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है। इसमें विटामिन बी-1, बी-2, बी-3, बी-6 और बी-9 पाया जाता है। इसमें आयरन और कैल्शियम भी भरपूर मात्रा में रहता है। साथ ही यह पोटेशियम, जिंक, ग्लूटामाइन और मैग्नीशियम का भी बेहतर स्त्रोत है।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Health News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement