Thursday, November 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. लाइफस्टाइल
  3. ज़ायक़ा
  4. अब नहीं फटेगी गुड़ की चाय, बनाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स, पीने से सर्दी-खांसी से तुरंत मिल जाती है राहत

अब नहीं फटेगी गुड़ की चाय, बनाने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स, पीने से सर्दी-खांसी से तुरंत मिल जाती है राहत

How to make Jaggery Tea: गुड़ की चाय आपकी सेहत पर ढेर सारे पॉजिटिव असर डाल सकती है। आइए पोषक तत्वों से भरपूर गुड़ की चाय बनाने के सही तरीके के बारे में जानकारी हासिल करते हैं।

Written By: Vanshika Saxena
Published : Oct 08, 2025 05:24 pm IST, Updated : Oct 08, 2025 05:50 pm IST
गुड़ की चाय- India TV Hindi
Image Source : FOOD FICTION BY AWAIS YAR/YT/KALI MIRCH गुड़ की चाय

हेल्थ एक्सपर्ट्स बदलते मौसम में अक्सर गुड़ की चाय पीने की सलाह देते हैं। लेकिन कई बार गुड़ की चाय बनने से पहले ही फट जाती है। अगर आपको भी जैगरी टी बनाना चैलेंजिंग लगता है, तो आपको इस बेहद आसान रेसिपी को जरूर ट्राई करके देखना चाहिए। 2 लोगों के लिए पोषक तत्वों से भरपूर गुड़ की चाय बनानी है, तो आपको एक कप पानी, एक कप दूध, 2 स्पून चाय पत्ती, एक इंच अदरक का टुकड़ा, 4 स्पून गुड़ और 2 हरी इलायची की जरूरत पड़ेगी।  

बनाएं गुड़ की चाय

सबसे पहले एक पैन में दूध डालकर इसे गर्म होने दीजिए। जब दूध में उबाल आ जाए, तब आप गैस बंद कर सकते हैं। दूध के गर्म होने के बाद दूसरे पैन में एक कप पानी डालिए और फिर इसे मीडियम फ्लेम पर बॉइल कर लीजिए। गर्म पानी में आपको अदरक, हरी इलायची और गुड़ को अच्छी तरह से मिला लेना है। आपको गुड़ के पिघलने तक इस मिक्सचर को पकाना है।

बेहद आसान है तरीका

गुड़ के पिघल जाने के बाद आप इस मिक्सचर में चाय पत्ती एड कर सकते हैं। इस चाय को धीमी आंच पर पकाएं। आखिर में आपको इस मिक्सचर में बॉइल्ड दूध को मिला लेना है। अब मीडियम फ्लेम पर चाय को एक बार उबाल आने तक पकाएं और फिर गैस बंद कर दें। गर्मागर्म गुड़ की चाय सर्व करने के लिए तैयार है।

सेहत के लिए फायदेमंद

सर्दी, खांसी और जुकाम जैसी समस्याओं से राहत पाने के लिए आप गुड़ की चाय का सेवन कर सकते हैं। गुड़ की चाय को गट हेल्थ के लिए भी फायदेमंद माना जाता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऊर्जा और इम्यूनिटी को बूस्ट करने के लिए गुड़ की चाय पी जा सकती है। खून की कमी को दूर करने के लिए भी गुड़ की चाय का सेवन करने की सलाह दी जाती है।

डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में सुझाए गए टिप्स केवल आम जानकारी के लिए हैं। सेहत से जुड़े किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने या किसी भी बीमारी से संबंधित कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

Latest Lifestyle News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Recipes News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement