Friday, April 26, 2024
Advertisement

Rahu ketu gochar : राहू केतु हमेशा नुकसान नहीं करते, कुंडली में यहां बैठे हों तो हमेशा भरी रहती है जेब

राहू केतु को कभी छाया ग्रह कहा जाता है और कभी पाप ग्रह। लेकिन ये दोनों ग्रह अच्छी जगह बैठे हों तो मालामाल कर देते हैं।

Vineeta Vashisth Edited by: Vineeta Vashisth
Updated on: April 07, 2022 15:37 IST
rahu ketu- India TV Hindi
Image Source : COMMONS.WIKIMEDIA.ORG rahu ketu

ज्योतिष शास्त्र में नवग्रहों की तुलना में राहु केतू को भले ही छाया ग्रह माना जाता हो लेकिन किसी भी कुंडली में या जातक के जीवन पर इनका भी बहुत असर पड़ता है। खगौलीय दृष्टि से भले ही ये ना दिखते हों लेकिन इनका वक्री होना और इनकी छाया किसी भी इंसान की कुंडली पर काफी असर डालती है।

12 अप्रैल को राहु मेष राशि में गोचर कर रहा है। वहीं इसके साथ इसी समय केतु तुला राशि में गोचर करेगा। ज्योतिष की नजर से देखा जाए तो दोनों छाया ग्रहों का ये गोचर सभी राशियों पर असर करेगा लेकिन कुछ खास राशियों के लिए ये समय  सावधानी बरतने का होगा। 

ये दोनों ही ग्रह 12 अप्रैल को गोचर करेंगे और 18 माह तक उसी राशि में रहेंगे। जिन राशियों में राहु और केतु की स्थिति शुभ है, उन्हें इस समय काल में शुभ फल मिलने के योग बन रहे हैं। 

हमेशा अशुभ नहीं करते राहू और केतु

  • राहु को पाप ग्रह कहा जाता है। कहते हैं कि ये जिस जातक की कुंडली में अशुभ जगह पर विराजमान होते हैं वहां जिंदगी में बुरा समय आता है। लेकिन साथ ही ज्योतिष ये भी कहता है कि राहु हमेशा अशुभ फल नहीं देता। 
  • कुंडली में स्थान की बात करें तो राहु क्रमश: तीसरे, छठे व दसवें भाव का कारक है अत: यहाँ यह शुभ फल ही देता है। 
  • राहु अगर अपनी उच्च राशि मिथुन में विराजमान हो जाएं तो अच्छे फल देते हैं। जातक को धन लाभ होता है, घर परिवार में खुशहाली, नौकरी व्यवसाय में लाभ मिलता है। 
  • अगर किसी जातक की कुंडली के दसवें भाग में राहु बैठा है तो वो उच्च योग बनाएगा और व्यक्ति की जिंदगी में राजयोग बनता है। ऐसे लोग उच्चाधिकारी, राजनेता, बड़े अफसर बनते हैं। 
  • जहां तक केतु की बात की जाए तो अपनी उच्च राशि धनु है और जब जब केतु धनु में गोचर करता है तो धनु की पौ बारह हो जाती है यानी धनु राशि के जातकों को लाभ ही लाभ होता है।
  • ज्योतिष कहता है कि जिनकी कुंडली के पहले यानी लग्न भाव में राहु विराजमान होते हैं ऐसे लोगों को जिंदगी में पैसे की कमी नहीं होती। उन्हें किसी न किसी प्रकार से धन की प्राप्ति होती रहती है। ऐसे लोग अपना ही नहीं दूसरे के धन का भी निवेश करके फायदा उठाते हैं।

डिस्क्लेमर - ये आर्टिकल जन सामान्य सूचनाओं और लोकोक्तियों पर आधारित है। इंडिया टीवी इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता।

Latest Lifestyle News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Religion News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement