अप्रैल और मई में यहां होती है बर्फबारी, गर्मियों की छुट्टियों में भी देख सकते हैं स्नोफॉल
अप्रैल और मई में यहां होती है बर्फबारी, गर्मियों की छुट्टियों में भी देख सकते हैं स्नोफॉल
Snow Fall In Summer In India: गर्मी में अगर बर्फबारी का मजा लेना है तो आप सिक्किम घूमने का प्लान बना सकते हैं। सिक्किम की राजधानी गंगटोक में आपको सर्दी का अहसास होगा। यहां से 2-3 घंटे की दूरी तय करते ही आप बर्फबारी का मजा ले सकते हैं। अप्रैल मई में भी यहां स्नोफॉल होता है।
Written By: Bharti Singh Published : Apr 01, 2024 02:40 pm IST, Updated : Apr 01, 2024 03:13 pm IST
गर्मी के दिनों में स्कूल की छुट्टियां होती है। ऐसे में बहुत सारे लोग बच्चों के साथ घूमने फिरने का प्लान बनाते हैं। उत्तराखंड और हिमाचल के हिल स्टेशन दिल्ली एनसीआर में रहने वाले लोगों के लिए खास आकर्षण का केन्द्र बनते हैं। ठंडी जगह पर घूमने जाने का प्लान बनाते ही लोगों के जहन में शिमला, मसूरी जैसे हिल स्टेशन ही आते हैं। इन हिल स्टेशन पर इतनी भीड़ रहती है कि आप सुकून के कुछ पल भी नहीं बिता पाते। ऐसे में हम आपको एक ऐसे हिल स्टेशन के बारे में बता रहे हैं जहां अप्रैल मई की गर्मी में भी आपको जैकेट पहननी पड़ जाएंगी। यहां अप्रैल और मई में आपको बर्फबारी होते हुए भी मिल सकती है। आपको यकीन नहीं होगा कि एक ओर देश में लोग गर्मी से बेहाल हैं तो वहीं दूसरी ओर आप बर्फबारी का मजा ले रहे हैं। जानिए ये हिल स्टेशन कौन सा है?
अगर आपको छुट्टियों में रिलेक्स करना है और कुछ सुकून के पल बिताने हैं तो नॉर्थ ईस्ट के सबसे फेमस हिल स्टेशन सिक्किम घूमने का प्लान कर लें। सिक्किम बेहद खूबसूरत और कम भीड़-भाड़ वाली जगह है। यहां के टूरिस्ट प्लेसेस पर आपको बहुत कम लोग ही दिखेंगे। एकदम साफ सुथरा और प्रकृति की गोद में बैठा ये राज्य अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। सिक्किम की राजधानी गंगटोक में घूमने की कई जगह हैं। अप्रैल मई के महीने में भी यहां ठंडा मौसम रहता है।
नाथुलापास में अप्रैल मई में भी होती है बर्फबारी
Image Source : INDIA TV
Nathula Snow Fall
गंगटोक से 3 घंटे की दूरी तय करके आप नाथुलापास घूमने जा सकते हैं। यहां एक तरफ बहती नदी और दूसरी ओर बर्फ से ढ़के पहाड़ देखते ही मन रोमांच से भर जाएगा। नाथुलापास जाते वक्त आपको शानदार पहाड़ियां दिखेंगी। जब आप चांगू झील को पार करेंगे तो आपको बर्फ की चादर ओढ़े सफेद पहाड़ियां नजर आने लगेंगी। ऊपर पहुंचते ही आपको चारों तरह स्नो ही स्नो नज़र आएगी। अगर आपकी किस्मत ने साथ दिया तो यहां बर्फबारी भो हो सकती है। मई के महीने में भी नाथुलापास में बर्फबारी हो जाती है। आप यहां जमकर बर्फबारी का मजा ले सकते हैं।
India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Travel News in Hindi के लिए क्लिक करें लाइफस्टाइल सेक्शन