मध्य प्रदेश के बैतूल में एक दिल दहलाने वाले हादसे में एक बार फिर यह साबित हो गया कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोई बाल न बांका कर सके जो जग बैरन होय। शनिवार को हुए एक दिल दहलाने वाले सड़क हादसे में जहां एक मां की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं उसकी गोद में सात माह का मासूम बेटा चमत्कारिक रूप से सुरक्षित बच गया। पुलिस ने ट्रक जप्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
बैतूल के बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के बडोरा चौक पर घटी घटना में 24 वर्षीय संगीता पति राजेंद्र कुमार पटेल, निवासी वास्तुपार्क बडोरा, अपने पति और सात माह के बेटे ध्रुव के साथ बच्चे को डॉक्टर को दिखाकर बाइक से घर लौट रही थीं। जैसे ही वे बडोरा चौक पहुंचे, पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सड़क पर गिर गई और संगीता ट्रक के टायर की चपेट में आ गईं। स्थानीय लोगों की मदद से उसे तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सात माह का बेटा सुरक्षित
इस घटना में मां की गोद में रहा सात माह का मासूम ध्रुव इस हादसे में सुरक्षित बच गया। पति भी सुरक्षित है उन्हें भी चोट नहीं लगी। बच्चे का सकुशल बच जाना किसी चमत्कार से कम नहीं माना जा रहा। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हादसे का भयावह दृश्य कैद हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । पुलिस ने ट्रक जप्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है और घटना की जांच कर रही है।
जांच अधिकारी का बयान
जांच अधिकारी नरेंद्र सिंह ठाकुर का कहना है कि बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के बडोरा चौक पर घटना घटी, जिसमें बाइक को ट्रक ने पीछे से टक्कर मारी और बाइक पर पीछे बैठी महिला पिछले चके के नीचे आ गई, जिसकी घटना स्थल पर मौत हो गई। महिला के हाथ में उसकी मासूम बच्चा था जिसे मामूली चोट आई है और वह बच गया। ट्रक पुलिस ने जब तक कर लिया है चालक को हिरासत में ले लिया है।
(बैतूल से मयंक भार्गव की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें-
फोटो वायरल करने की धमकी देकर तस्लीम खान ने आदिवासी महिला से किया रेप, विरोध करने पर बेटे को भी पीटा
मध्य प्रदेश के शाजापुर में रेल हादसा, पटरी से उतरकर दो हिस्सों में बंटी Goods Train, मची अफरा-तफरी