Friday, May 03, 2024
Advertisement

गरीब और महिलाओं पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ चलेगा बुलडोजर- शिवराज सिंह चौहान

भोपाल के हुजूर विधानसभा सीट से BJP विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा निकाले गए बुलडोजर परेड में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री चौहान ने पत्रकारों से कहा, ‘बेटियों, माताओं और बहनों पर बुरी नजर रखने वालों के लिए सामान्य सजा पर्याप्त नहीं है। 

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 23, 2022 16:57 IST
Shivraj Singh Chouhan- India TV Hindi
Image Source : PTI Shivraj Singh Chouhan

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में बुधवार को अपने चौथे कार्यकाल के दो साल पूरा होने पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में गरीबों और महिलाओं पर अत्याचार करने वालों की संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया जाएगा। भोपाल के हुजूर विधानसभा सीट से BJP विधायक रामेश्वर शर्मा द्वारा निकाले गए बुलडोजर परेड में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री चौहान ने पत्रकारों से कहा, ‘बेटियों, माताओं और बहनों पर बुरी नजर रखने वालों के लिए सामान्य सजा पर्याप्त नहीं है। जो लोग गरीबों पर अत्याचार करते हैं और उनकी जमीन हड़पते हैं, वे जमानत पर जेल से बाहर निकलते हैं। हम ऐसे अपराधियों को सबक सिखाएंगे।’

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने ऐसे असामाजिक तत्वों से 21 हजार एकड़ जमीन वापस ली है और उसका उपयोग गरीबों के आश्रय के लिए किया जाएगा। मध्य प्रदेश के लोगों में ‘मामा’ के नाम से प्रसिद्ध मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, ‘कानून उन लोगों के खिलाफ अपना काम करेगा जो कानून और व्यवस्था को अपने हाथ में लेते हैं और गरीबों तथा लड़कियों पर अत्याचार करते हैं। वे अब बुलडोजर (उनकी संपत्ति का विध्वंस करने के लिए) का भी सामना करेंगे।’

भोपाल में पिछले कुछ दिनों से कई होर्डिंग लगे हैं जिनमें महिलाओं के खिलाफ अपराध में शामिल लोगों को मामा (मुख्यमंत्री चौहान) के बुलडोजर का सामना करने के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी गई है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement