Saturday, May 11, 2024
Advertisement

ग्वालियर में Residential Complex में आग लगने से 7 लोगों की मौत

शुरुआती जानकारी के अनुसार ग्वालियर में एक रेजिडेंशियल कॉम्पलेक्स में आग लगने की वजह से यह हादसा हुआ है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: May 18, 2020 14:59 IST
Fire in Gwalior- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV ग्वालियर में Residential Complex में आग लगने से 7 लोगों की मौत

ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आग लगने से 7 लोगों की मौत हो गई है। शुरुआती जानकारी के अनुसार ग्वालियर में एक रेजिडेंशियल कॉम्पलेक्स में आग लगने की वजह से यह हादसा हुआ है। मृतकों में तीन बच्चे और चार महिलाएं शामिल हैं। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है।

बताया जा रहा है कि इंदरगंज इलाके में अज्ञात कारणों के चलते सोमवार को पेंट की दुकान में भीषण आग लग गई। दुकान के ऊपरी मंजिल में दो परिवार फंस गया। परिवार के रेस्क्यू के पुलिस की ओर से अभियान चलाया जा रहा है, अभी कुछ लोगों को बाहर निकाला गया है। साथ ही सात शवों को भी बाहर निकाल लिया गया है।

माना जा रहा है कि मौत का आंकड़ा बढ़कर 10 तक पहुंच सकता है। फिलहाल, अधिकारियों की ओर से घायलों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था का इंतजाम किया जा रहा है। साथ ही लाशों का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

हादसे पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपन ट्विट में लिखा है कि 'ग्वालियर में भीषण आग की चपेट में आकर अनेक अनमोल जिदंगियों के साथ दो मासूम के असमय काल के गाल में समा जाने का अत्यंत दुखद समाचार मिला। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने और परिजनों को यह गहन दुख सहने की शक्ति देने की प्रार्थना कता हूं.. ऊं शांति। '

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement