Friday, May 03, 2024
Advertisement

इंदौर में Coronavirus के मामलों की संख्या 3900 के पार, अबतक 163 की मौत

देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में पिछले 24 घंटे के दौरान इस महामारी के 41 नये मामले मिले हैं।

Bhasha Written by: Bhasha
Published on: June 11, 2020 12:23 IST
इंदौर में Coronavirus के मामलों की संख्या 3900 के पार, अबतक 163 की मौत- India TV Hindi
Image Source : PTI (REPRESENTATIONAL IMAGE) इंदौर में Coronavirus के मामलों की संख्या 3900 के पार, अबतक 163 की मौत

इंदौर (मध्य प्रदेश): देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में पिछले 24 घंटे के दौरान इस महामारी के 41 नये मामले मिले हैं। इसके साथ ही जिले में संक्रमितों की कुल संख्या 3,881 से बढ़कर 3,922 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। 

अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद अलग-अलग अस्पतालों में पिछले 10 दिनों में इलाज के दौरान 83 वर्षीय पुरुष और 51 वर्षीय महिला की मौत हो गयी। इसके बाद जिले में इस महामारी की चपेट में आकर दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद 163 पर पहुंच गयी है। 

उन्होंने बताया कि इलाज के बाद कोविड-19 के संक्रमण से मुक्त होने पर अब तक जिले के 2,618 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। सरकारी आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि उपचार के बाद इस महामारी से उबरने वालों की दर (रिकवरी रेट) बृहस्पतिवार सुबह की स्थिति में 66.75 प्रतिशत थी, जबकि इनकी मृत्यु दर 4.16 फीसद के स्तर पर थी। 

आंकड़ों के मुताबिक, जिले में कोविड-19 के नये मरीजों की संख्या में पिछले दिनों कमी आयी है। लेकिन, इनकी मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत से ज्यादा बनी हुई है। बृहस्पतिवार सुबह की स्थिति में यह राष्ट्रीय औसत 2.83 फीसद के स्तर पर था। 

कोविड-19 का प्रकोप कायम रहने के कारण मद्देनजर इंदौर जिला रेड जोन में बना हुआ है। जिले में इस प्रकोप की शुरुआत 24 मार्च से हुई, जब पहले चार मरीजों में इस महामारी की पुष्टि हुई थी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement