Friday, April 26, 2024
Advertisement

मध्य प्रदेश सरकार ने शीर्ष प्रशासनिक अधिकारियों के पदों पर की नियुक्तियां, चुनाव आयोग के निर्देश पर हुए थे तबादले

मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में दो जिला कलेक्टर और एसपी के दो पदों पर अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है। चुनाव आयोग के निर्देश के बाद इन कई अफसरों का तबादला किया गया था।

Niraj Kumar Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published on: October 14, 2023 14:37 IST
शिवराज सिंह चौहान, सीएम, मध्य प्रदेश- India TV Hindi
Image Source : फाइल शिवराज सिंह चौहान, सीएम, मध्य प्रदेश

भोपाल: चुनाव आयोग के निर्देश के बाद मध्य प्रदेश में शीर्ष अधिकारियों के तबादले के अब शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने खाली पदों पर नियुक्तियां कर दी है। मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य में दो जिला कलेक्टर और दो पुलिस अधीक्षकों (एसपी) के पदों पर नियुक्ति की है। दरअसल के निर्देशों पर अधिकारियों के तबादले के बाद ये पद खाली हो गए थे। चुनाव आयोग ने  ने बुधवार को चुनावी राज्यों-राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में काम में ढिलाई पाने के बाद 25 पुलिस आयुक्तों और पुलिस अधीक्षकों, नौ जिला मजिस्ट्रेट और चार सचिवों व विशेष सचिवों सहित कई शीर्ष पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के स्थानांतरण का आदेश दिया था। 

 चार अधिकारियों का तबादला

मध्य प्रदेश में चुनाव आयोग के निर्देश के बाद चार अधिकारियों का तबादला कर दिया गया था। शुक्रवार रात मध्य प्रदेश सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी कर तबादले से खाली हुए ये पद भर दिए। एक अधिकारी ने बताया कि आदेश के अनुसार उच्च शिक्षा विभाग के अपर आयुक्त कर्मवीर शर्मा को अब खरगोन का जिला कलेक्टर पदस्थ किया गया है। 

भास्कर लक्षकार को रतलाम का जिला कलेक्टर 

इसी तरह, वित्त विभाग के अतिरिक्त सचिव भास्कर लक्षकार को रतलाम का जिला कलेक्टर बनाया गया है। एक अन्य अधिकारी ने बताया कि गृह विभाग द्वारा जारी एक अलग आदेश में 23 बटालियन के कमांडेंट आदित्य प्रताप सिंह को जबलपुर का पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है, जबकि 5वीं बटालियन के कमांडेंट असित यादव को भिंड के पुलिस अधीक्षक के रूप में स्थानांतरित किया गया है। ई

जबलपुर- भिंड के एसपी का तबादला

सीआई के निर्देशों के बाद जबलपुर के एसपी तुषारकांत विद्यार्थी और भिंड के एसपी मनीष खत्री का तबादला कर दिया गया है और उन्हें पुलिस मुख्यालय भोपाल में सहायक महानिरीक्षक (एआईजी) के पद पर तैनात किया गया है। अधिकारी के मुताबिक, खरगोन जिला कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा और रतलाम जिला कलेक्टर नरेंद्र सिंह सूर्यवंशी का भी तबादला कर दिया गया है और उन्हें यहां भोपाल में राज्य सचिवालय में उप सचिव के पद पर तैनात किया गया है। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। वोटों की गिनती तीन दिसंबर को की जाएगी। (इनपुट-भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement