Thursday, March 28, 2024
Advertisement

मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 145 नए मामले, एक गांव में हुआ शत प्रतिशत टीकाकरण

मध्य प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 30 और व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8,679 हो गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी के 145 नए मामले सामने आए।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 17, 2021 20:21 IST
MP records 145 new COVID-19 cases, 30 deaths; 404 recover- India TV Hindi
Image Source : PTI मध्य प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 30 और व्यक्तियों की मौत हुई है।

भोपाल: मध्य प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण से 30 और व्यक्तियों की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 8,679 हो गयी है। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी के 145 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 7,88,954 तक पहुंच गयी। मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि प्रदेश के 52 जिलों में से 22 जिलों में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस का एक भी नया मामला सामने नहीं आया है। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 34 नये मामले इंदौर में आये, जबकि भोपाल में 42 नये मामले आये। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में कुल 7,88,954 संक्रमितों में से अब तक 7,77,291 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 2,984 मरीजों का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 404 रोगी स्वस्थ हुए हैं। 

इस बीच जबलपुर जिले का महगवाँ परियट गांव शत-प्रतिशत कोरोना टीकाकरण वाला गांव बन गया है। जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि महगवां परियट ग्राम पंचायत में मतदाता सूची में दर्ज 1,002 व्यक्तियों में से 956 पात्र व्यक्तियों को विशेष अभियान चलाकर कोविड-19 का टीका लगाया गया। शेष 46 व्यक्तियों में कोरोना वायरस संक्रमण से हाल ही में ठीक हुए लोग, गर्भवती महिलाएं और गांव से बाहर रहने वाले लोग शामिल हैं। 

उन्होंने बताया कि गांव के सभी लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि कई लोगों को दूसरी खुराक भी मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि कोरोना के टीके के प्रति फैली तमाम भ्रांतियों को दरकिनार करते हुए 102 वर्षीय महिला तिज्जो बाई कोल और सौ वर्षीय त्रिवेणी बाई ने खुद रूचि लेकर टीका लगवाया। अधिकारी ने बताया कि गांव में सौ फीसदी टीकाकरण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के छह अलग-अलग दल बनाए गए थे। 

ये भी पढ़ें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें मध्य-प्रदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement