Tuesday, April 30, 2024
Advertisement

मुंबई में मालगाड़ी पटरी से उतरी, पनवेल-कलंबोली सेक्शन पर रेल ट्रैफिक बाधित

मुंबई में एक मालगाड़ी आज पटरी से उतर गई। हादसे की वजह से पनवेल-कलंबोली सेक्शन पर रेल यातायात बाधित हो गया। इस हादसे की वजह से कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोक गया है।

Reported By : Suraj Ojha Edited By : Niraj Kumar Updated on: September 30, 2023 17:05 IST
मालगाड़ी...- India TV Hindi
Image Source : इंडिया टीवी मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त

Goods Train Derail : मुंबई के पनवेल-कलंबोली सेक्शन आज एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। हादसे की वजह से रेल यातायात बाधित हो गया है। जानकारी के मुताबिक पनवेल से वसई की ओर जा रही मालगाड़ी अचानक पटरी से उतर गई। पनवेल-कलंबोली सेक्शन के बीच 4 वैगन और ब्रेकवैन पटरी से उतर गए।

जानकारी के मुताबिक पनवेल से दिवा की ओर जानेवाली अप लाइन पर यह हदसा हुआ है। वहीं डाउन लाइन (दिवा से पनवेल) सुरक्षित हैं। हादसे के बाद कई एक्सप्रेस ट्रेनों को रोक दिया गया है। धीरे-धीरे ट्रेनों को इस रूट से निकाला जाएगा।

हादसे के चलते इन ट्रेनों को रोका गया

डाउन ट्रेनें

  1. 15065 गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस- कलंबोली में रोका गया
  2. 12619 एलटीटी- मंगलुरु एक्सप्रेस- ठाणे में रोका गया
  3. 09009 मुंबई सेंट्रल-सावंतवाड़ी एक्सप्रेस- तलोजा पंचानंद में रोका गया

मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त

Image Source : इंड़िया टीवी
मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त

अप ट्रेनें

  1. 20931 कोचुवेली-इंदौर एक्सप्रेस- सोमाथाने में रोका गया
  2. 12617 एर्नाकुलम-निजामुद्दीन एक्सप्रेस-सोमाथाने में रोका गया

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement