Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. बारिश के बीच मुंबई एयरपोर्ट पर इंडिगो की यात्री बस में लगी आग, VIDEO आया सामने

बारिश के बीच मुंबई एयरपोर्ट पर इंडिगो की यात्री बस में लगी आग, VIDEO आया सामने

मुंबई एयरपोर्ट पर इंडिगो की यात्री बस में अचानक आग लग गई। इस दौरान बारिश भी हो रही थी। घटना के समय बस में कोई भी यात्री मौजूद नहीं था।

Reported By : Saket Rai Edited By : Malaika Imam Published : Aug 19, 2025 06:12 pm IST, Updated : Aug 19, 2025 06:24 pm IST
इंडिगो की यात्री बस में लगी आग- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT इंडिगो की यात्री बस में लगी आग

महाराष्ट्र: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (CSMIA) पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इंडिगो एयरलाइन कंपनी की एक यात्री बस में अचानक आग लग गई। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। यह घटना ऐसे समय में हुई, जब मुंबई में जोरदार बारिश हो रही है।

अच्छी बात यह रही कि जिस वक्त यह घटना हुई, उस समय बस में कोई भी यात्री मौजूद नहीं था, जिससे कोई हताहत नहीं हुआ। आग लगने की मुख्य वजह अभी साफ नहीं हो पाई है और इसकी जांच की जा रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बारिश हो रही है, इस बीच बस में लगी आग बुझाई जा रही है। 

घटना को लेकर इंडिगो का बयान

इंडिगो प्रवक्ता ने बताया, "आज छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, मुंबई में एक छोटी सी घटना हुई, जहां कुछ घंटों से खड़ा हमारा एक कोच निष्क्रिय अवस्था में था और उसमें आग लग गई। आग को तुरंत बुझा दिया गया। हम इस घटना की जांच कर रहे हैं, ताकि इसके कारणों का पता लगाया जा सके। हम यह भी पुष्टि करते हैं कि किसी भी कर्मचारी को कोई चोट नहीं आई है और न ही किसी अन्य संपत्ति को कोई नुकसान पहुंचा है। यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए इंडिगो अपने सभी जमीनी और उड़ान परिचालनों में कड़े प्रोटोकॉल का पालन करता है।" 

बारिश से हवाई यात्रा पर पड़ा असर

वहीं, मुंबई में हो रही भारी बारिश ने जनजीवन के साथ-साथ हवाई यात्रा को भी काफी हद तक प्रभावित किया है। लगातार बारिश और कम विजिबिलिटी के कारण छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कम से कम 8 उड़ानों का मार्ग बदलना पड़ा और कई उड़ानों में देरी हुई।

विमानन कंपनियों ने बताया कि इंडिगो की 6 उड़ानें और स्पाइसजेट व एयर इंडिया की एक-एक उड़ान को डाइवर्ट किया गया। इन उड़ानों को मुंबई के बजाय सूरत, अहमदाबाद और हैदराबाद के पास के हवाई अड्डों पर उतारा गया।

हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि भारी बारिश के बावजूद एयरपोर्ट का संचालन पूरी तरह से बंद नहीं किया गया। हालांकि, कम विजिबिलिटी के कारण एहतियाती कदम उठाए गए और सुरक्षा प्रक्रियाओं को समय-समय पर लागू किया गया।

ये भी पढ़ें-

प्रशांत किशोर का बड़ा बयान- "बिहार को अब रोजगार और शिक्षा चाहिए, लालू-नीतीश नहीं"

बारिश के बीच मुंबई एयरपोर्ट पर इंडिगो की यात्री बस में लगी आग, VIDEO आया सामने

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement