Friday, December 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. 'झटका, हलाल और अब मल्हार मटन...', नितेश राणे के ऐलान पर क्या बोले बीजेपी, शिवसेना और कांग्रेस के नेता?

'झटका, हलाल और अब मल्हार मटन...', नितेश राणे के ऐलान पर क्या बोले बीजेपी, शिवसेना और कांग्रेस के नेता?

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नितेश राणे ने मटन को लेकर मल्हार सर्टिफिकेशन दिए जाने का ऐलान किया है। इसके बाद से महाराष्ट्र की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। बीजेपी, शिंदे गुट की शिवसेना और कांग्रेस के नेताओं के बयान सामने आए हैं।

Reported By : Sachin Chaudhary Edited By : Dhyanendra Chauhan Published : Mar 11, 2025 08:38 pm IST, Updated : Mar 11, 2025 08:48 pm IST
कांग्रेस, शिवसेना और बीजेपी के नेता- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO कांग्रेस, शिवसेना और बीजेपी के नेता

महाराष्ट्र में झटका, हलाल और मल्हार मीट को लेकर बयानबाजी शुरू हो गई है। महाराष्ट्र के मत्स्य पालन मंत्री नितेश राणे ने ऐलान किया कि अब मटन के अलग-अलग सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। मंत्री राणे ने साफ किया कि हिंदू दुकानदारों को झटका मटन का सर्टिफिकेट दिया जाएगा। ये दुकानें केवल हिंदू विक्रेता ही चलाएंगे। इससे हिंदू बेहिचक इन दुकानों से मटन खरीद पाएंगे। झटका मीट सप्लायर्स के लिए मल्हार सर्टिफिकेशन डॉट कॉम नाम से एक सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म बनाने की घोषणा की गई है।

मल्हार सर्टिफिकेट में कुछ गलत नहीं- शिवेंद्र राजे भोसले

मंत्री नितेश राणे के इस ऐलान के बाद से राज्य की सियासत गरमा गई है। बीजेपी, शिवसेना और कांग्रेस के नेताओं ने राणे के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। महाराष्ट्र में कैबिनेट मिनिस्टर और बीजेपी नेता शिवेंद्र राजे भोसले ने कहा, 'नितेश राणे ने जो मल्हार सर्टिफिकेट की बात की है, उसमें कुछ गलत नहीं है। हिंदू समाज में पहले भी सदियों से हिंदू बूचर है, जो बकरा काटने का काम कर रहे हैं। जो पद्धति अपनाते हैं, वो तो पहले से ही अस्तित्व में है। अगर उसको सर्टिफाइड करके कोई लॉन्च कर रहा होगा तो उसमें दूसरे किसी धर्म के लोगों को आपत्ति लेने की जरूरत नहीं है। इस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।'

भोसले ने अबू आजमी पर भी साधा निशाना

इसके साथ ही उन्होंने कहा, 'अबू आजमी अभी छत्रपति संभाजी महाराज को अभिवादन कर एक्स पर लिख रहे हैं। यह उनकी पॉलिटिकल कवर अप करने की कोशिश है, क्योंकि जिस तरह से उन्होंने औरंगज़ेब का महिमामंडन किया है। उनका निलंबन हुआ है। उस निलंबन को वापस लेने की ये उनकी राजनीतिक चाल है।'

मटन पर नहीं करूंगा टिप्पणी- सुधीर मुनंगटीवार

बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने कहा, 'मैं शुद्ध शाकाहारी व्यक्ति हूं। इसलिए मांस और मटन के बारे में मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। अबू आजमी को अगर आत्मज्ञान हो गया होगा तो अच्छी बात है। अगर उन्होंने संभाजी के प्रति सम्मान जताया होगा तो इसका हम स्वागत करते हैं।'

मुस्लिमों को क्यों हो रही दिक्कत- भरत गोगावाले

शिवसेना नेता और कैबिनेट मंत्री भारत गोगावाले ने कहा, 'महाराष्ट्र में पहले से ही हिन्दू मांस मटन विक्रेता हैं। उन्हें सर्टिफाइड किया जा रहा होगा तो उसमें मुस्लिमों को क्या दिक्कत है? हमारे मामले में दखल देने की जरूरत नहीं है। हम उनके मामले में दखल देते हैं क्या? वह लोग क्या-क्या फतवे निकालते हैं फिर भी हम संयम बरतते हैं। अब उन्हें भी संयम दिखाना चाहिए।'

समाज में दंगा-फसाद कराना चाहते हैं- नाना पटोले

कांग्रेस नेता नाना पटोले ने कहा, 'नितेश राणे और जैसे जिम्मेदार पद पर बैठे एक मंत्री को इस तरह की बातें नहीं करनी चाहिए। इस तरह की बातें वो कर रहे हैं, क्या वो समाज में दंगा-फसाद कराना चाहते हैं? या दो समुदायों को लड़ाना चाहते हैं? मुख्यमंत्री को इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए या मुख्यमंत्री उनकी हरकतों से सहमत हैं?

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement