Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. उद्धव ठाकरे ने शुरू की BMC और स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियां, बोले- 'गठबंधन हो या न हो लेकिन...'

उद्धव ठाकरे ने शुरू की BMC और स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियां, बोले- 'गठबंधन हो या न हो लेकिन...'

शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने BMC और स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। शुक्रवार को उद्धव ने पार्टी के सभी जिला प्रमुख, संपर्क प्रमुख और विधायकों के साथ बैठक की है।

Reported By : Dinesh Mourya Edited By : Subhash Kumar Published : Jun 20, 2025 04:46 pm IST, Updated : Jun 20, 2025 05:17 pm IST
UDDHAV THACKEREY BMC ELECTION- India TV Hindi
Image Source : PTI BMC चुनाव पर उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान।

महाराष्ट्र में आगामी स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां जोर-शोर से शुरू हो गई हैं। विभिन्न राजनीतिक दल अपनी जीत के दावे भी कर रहे हैं। इधर शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने आगामी बीएमसी चुनाव और स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी कड़ी में आज शुक्रवार को उद्धव ठाकरे ने शिवसेना (UBT) के सभी जिला प्रमुख, संपर्क प्रमुख और विधायकों की बैठक बुलाई थी। इस बैठक में उद्धव ठाकरे ने नेताओं को सभी सीटों पर तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया है।

राज ठाकरे संग गठबंधन पर क्या बोले उद्धव?

सूत्रों के मुताबिक, उद्धव ठाकरे ने बैठक में नेताओं से कहा- "मैं MNS के साथ गठबंधन करने के लिए सकारात्मक हूं लेकिन गठबंधन को लेकर स्थानीय स्तर पर क्या भावनाएं हैं, यह पता लगाना जरूरी है। स्थानीय स्तर पर MNS से गठबंधन की क्या संभावनाएं हैं, इसकी पड़ताल की जाए। स्थानीय समीकरण के हिसाब से अंतिम फैसला लिया जाएगा। गठबंधन हो या न हो लेकिन आप सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू करें।"

उद्धव ने नेताओं को दिया खास काम

सूत्रों के मुताबिक, उद्धव ठाकरे ने नेताओं को निर्देश देते हुए कहा है कि पिछले चुनाव में 40 लाख वोटर कैसे बढ़ें, इसका पता लगाने के लिए हर वॉर्ड में घर-घर जाकर वोटर लिस्ट के हिसाब से मतदाताओं का पता लगाए जाए। उद्धव ठाकरे ने सभी जिला प्रमुख, संपर्क प्रमुख को अपनी रिपोर्ट महीने भर के भीतर पार्टी मुख्यालय में सौंपने को कहा है।

कब होंगे निकाय चुनाव?

दरअसल, महाराष्ट्र में इस साल के आखिर तक स्थानीय निकाय चुनाव का आयोजन होने की संभावना है। राज्य में OBC आरक्षण मुद्दे के कारण निकाय चुनाव 5 साल से अधिक समय से रुके हुए थे। स्थानीय निकाय में 29 नगर निगम, 248 नगर परिषद, 42 नगर पंचायत, 32 जिला परिषद और 336 पंचायत समितियां शामिल हैं। बृहन्मुंबई नगर निगम यानी कि BMC के चुनाव 227 सीटों के लिए होंगे। इतना व्यापक चुनाव होने के कारण इसे महाराष्ट्र का 'मिनी विधानसभा' चुनाव भी कहा जाता है।

ये भी पढ़ें- उद्धव ठाकरे ने भाजपा और शिंदे की शिवसेना पर किया हमला, बोले- 'उन्हें अपने लिए नेता चुराने पड़ रहे हैं'

देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को कहा 'बोल बच्चन', जानें क्यों दिया ऐसा बयान

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement