Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. VIDEO: महाराष्ट्र के इस इलाके में आजादी के बाद पहली बार चली बस, खास अंदाज में लोगों ने मनाया जश्न

VIDEO: महाराष्ट्र के इस इलाके में आजादी के बाद पहली बार चली बस, खास अंदाज में लोगों ने मनाया जश्न

गढ़चिरौली ज़िले के मरकानार गांव से अहेरी तक आज़ादी के बाद पहली बस चली है। यह सब संभव हो पाया स्थानीय प्रशासन और ग्रामीणों की मदद से। बस चलने से हजारों लोगों को राहत मिलेगी।

Edited By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Jul 16, 2025 08:55 pm IST, Updated : Jul 16, 2025 09:07 pm IST
मरकानार से अहेरी तक आज़ादी के बाद पहली बार चली बस- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV मरकानार से अहेरी तक आज़ादी के बाद पहली बार चली बस

गढचिरौलीः माओवाद प्रभावित और अत्यंत दुर्गम माने जाने वाले गढ़चिरौली ज़िले के मरकानार गांव से अहेरी तक आज़ादी के बाद पहली बार महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम (एसटी) की बस सेवा शुरू की गई है। यह पहल गढ़चिरौली पुलिस बल के प्रयासों और नागरिक सहभागिता के चलते संभव हो सकी, जिससे क्षेत्र के हजारों नागरिकों को राहत मिली है।

तिरंगा लहराकर और मिठाइयां बांटकर लोगों ने मनाया जश्न

बस सेवा के शुभारंभ के अवसर पर नागरिकों ने राष्ट्रीय ध्वज लहराकर और मिठाइयां बांटकर उल्लास के साथ इसका स्वागत किया। उद्घाटन समारोह में ग्राम पाटिल श्री जुरू मालू मट्टामी, सीआरपीएफ 37 बटालियन जी कंपनी के सहायक कमांडेंट अविनाश चौधरी और कोठी पुलिस स्टेशन के प्रभारी उपनिरीक्षक दिलीप गवली प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

मरकानार से अहेरी तक आज़ादी के बाद पहली बार चली बस

Image Source : INDIA TV
मरकानार से अहेरी तक आज़ादी के बाद पहली बार चली बस

इन गांवों में रहने वालों को होगा फायदा

यह ऐतिहासिक सेवा मरकानार, मुरुम्बाभुशी, फुलनार, कोपरशी, पोयारकोठी, गुंडुरवाही जैसे 1200 से अधिक जनसंख्या वाले गांवों को सीधा लाभ पहुंचाएगी। इस बस सेवा से अब ग्रामीण नागरिकों, विशेषकर मरीजों, विद्यार्थियों और यात्रियों को तहसील और जिला मुख्यालयों तक सुगम और सुरक्षित यात्रा का साधन मिलेगा।

मरकानार से अहेरी तक आज़ादी के बाद पहली बार चली बस

Image Source : INDIA TV
मरकानार से अहेरी तक आज़ादी के बाद पहली बार चली बस

गढ़चिरौली जिले में पिछले कुछ वर्षों में पुलिस बल द्वारा नागरिकों के जीवनस्तर को सुधारने के लिए कई सकारात्मक कदम उठाए गए हैं। वर्ष 2025 में ही गट्टा-गरदेवड़ा-वांगेतुरी और कटेज़ारी-गढ़चिरौली बस सेवाएं शुरू की गईं। इसके अतिरिक्त, पुलिस सुरक्षा में अब तक 420.95 किलोमीटर लंबी सड़कें और 60 पुलों का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है।

स्थानीय लोगों ने किया है नक्सलवाद का बहिष्कार  

मरकानार जैसे दुर्गम गांवों तक सड़क और अब परिवहन पहुंचने से विकास की नयी राहें खुल रही हैं। उल्लेखनीय है कि मरकानार गांव के नागरिकों ने 9 फरवरी 2025 को सर्वसम्मति से नक्सलवाद का बहिष्कार करते हुए माओवादी गतिविधियों से नाता तोड़ने का ऐलान किया था। इसके बाद पुलिस संरक्षण में कोठी से मरकानार तक सड़क का निर्माण और मोबाइल नेटवर्क (एयरटेल टावर) की सुविधा प्रदान की गई।

पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल के नेतृत्व में चल रही इस परिवर्तनकारी पहल को स्थानीय नागरिकों का भरपूर समर्थन मिल रहा है। यह बस सेवा न केवल परिवहन सुविधा है, बल्कि विकास, शांति और लोकतांत्रिक सहभागिता की दिशा में एक अहम कदम है।

रिपोर्ट- नरेश सहारे, गढचिरौली

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement