Thursday, May 09, 2024
Advertisement

मुंबई में Coronavirus के 1174 नए मामले, 47 मरीजों की मौत

मुंबई में सोमवार को कोविड-19 के 1174 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 93,894 हो गयी जबकि 47 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 5,332 हो गयी है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: July 13, 2020 21:19 IST
मुंबई में Coronavirus के 1174 नए मामले, 47 मरीजों की मौत - India TV Hindi
Image Source : FILE मुंबई में Coronavirus के 1174 नए मामले, 47 मरीजों की मौत 

मुंबई: मुंबई में सोमवार को कोविड-19 के 1174 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 93,894 हो गयी जबकि 47 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 5,332 हो गयी है। बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने इस बारे में बताया है । दिन में 750 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद ठीक हुए लोगों की संख्या 65,622 हो गयी ।

बीएमसी ने बताया है कि मुंबई में संक्रमण के 22,939 मामले हैं जबकि 934 संदिग्ध मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया । शहर में कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला 11 मार्च को आया था और 17 मार्च को पहली मौत हुई थी।

महाराष्ट्र में 6,497 नए मामले आए, 193 लोगों की मौत

महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस के 6,497 नए मामले सामने आए जबकि 193 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो गई। वहीं आज कुल 4,182 डिस्चार्ज भी किए गए। राज्य स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में अब कोरोना वायरस के कुल मामले 2,60,924 हो गए हैं।

अबतक 1,44,507 लोग इस संक्रमण से ठीक हुए और उन्हें डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं राज्य एक्टिव मामलों की संख्या फिलहाल  1,05,637 है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र में अबतक 10,482 लोगों की मौत हो चुकी है। (इनपुट-भाषा)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement