Friday, April 26, 2024
Advertisement

'नरेंद्र मोदी के शासन में हम पाकिस्तान में भी हनुमान चालीसा पढेंगे', अमरावती में बोले उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जो लोग हिंदू धर्म को खत्म करने का सपना पाले बैठे हैं, उनका सपना कभी भी पूरा नहीं होगा। हिंदू धर्म पर हमला करने वाले ख़त्म हो गए लेकिन वह बाल भी बांका नहीं कर सके।

Reported By : Yogendra Tiwari Edited By : Sudhanshu Gaur Updated on: September 10, 2023 16:39 IST
Deputy Chief Minister Devendra Fadnavis- India TV Hindi
Image Source : TWITTER उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

अमरावती: महाराष्ट्र में इस समय दही हांडी उत्सव की धूम है। जगह-जगह पर शोभा यात्रा निकाली जा रही हैं। पूरे राज्य में एक अलग ही तरह का माहौल छाया हुआ है। इसी बीच उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अमरावती में दहीहांडी के कार्यक्रम के दौरान कहा कि अब पाकिस्तान में हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज में पाकिस्तान में भी जाकर हनुमान चालीसा का पाठ होगा। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अमरावती में दहीहांडी के दौरान अपने संबोधन में कहा कि सांसद नवनीत राणा और विधायक रवि राणा को हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए उन्हें 12 दिन जेल में डाला गया।

'अगर भारत में हनुमान चालीसा नहीं पढ़ा जाएगा तो क्या पाकिस्तान में पढ़ा जाएगा'

उन्होंने कहा कि अगर भारत में हनुमान चालीसा नहीं पढ़ा जाएगा तो क्या पाकिस्तान में पढ़ा जाएगा। देवेंद्र फडणवीस ने का आगे कहा कि अब वह दिन दूर नहीं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समय पाकिस्तान में भी हम जाकर हनुमान चालीसा पढ़ेंगे। हनुमान चालीसा पढ़ने के लिए कोई किसी को जेल में डालता है? इन्होंने हनुमान चालीसा पढ़ा तो उन्हें 12 दिन जेल में रहना पड़ा। वह दिन दूर नहीं है कि पाकिस्तान में जाकर हनुमान चालीसा पढ़कर हम दिखाएंगे। उपमुख्यमंत्री ने पिछली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह कौन आ गये जो हनुमान चालीसा पढ़ने पर भारत में पाबंदी लगाते और उन्हें जेल में डालते हैं। जनता अब उन्हें घर पर बैठा देगी। अब हम यह सहन नहीं करेंगे। यहां नाम राम, हनुमान और छत्रपति शिवाजी का चलेगा।

'उद्धव ठाकरे 2 दिन पहले स्टालिन के साथ बैठे हुए थे'

देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि उद्धव ठाकरे 2 दिन पहले स्टालिन के साथ बैठे हुए थे। उन्हीं स्टालिन के बेटे ने हिंदू धर्म को डेंगू, मलेरिया और कोरोना वायरस जैसा बताया था। उन्होंने सनातन धर्म को खत्म करने की ब आत कही थी। मैं आज यहां से कहना चाहूंगा कि इसी में भी इतना दम नहीं है जो हिंदू धर्म को समाप्त कर दे। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म और हिंदुस्तान पर आक्रमण करने वाले समाप्त हो गए, लेकिन हिंदू धर्म समाप्त नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म को खत्म करने वाले समझ लें कि इस देश में जबतक एक भी हिंदू जिन्दा है तब तक पूरी दुनिया में हिंदू धर्म का परचम लहराएगा और इसे कोई नहीं रोक सकता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement