Monday, April 29, 2024
Advertisement

नवाब मलिक को मिलेगी राहत? NCP नेता की याचिका पर कोर्ट ने ईडी से मांगा जवाब

नवाब मलिक ने अपनी तत्काल रिहाई और हाई कोर्ट से उनकी गिरफ्तारी को अवैध घोषित करने का निर्देश देने की मांग की।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: March 02, 2022 17:57 IST
nawab malik, nawab malik Bombay High Court, nawab malik ED Custody- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE NCP Leader Nawab Malik.

Highlights

  • नवाब मलिक को ईडी ने पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया था और वह 3 मार्च तक केंद्रीय एजेंसी की हिरासत में है।
  • मलिक ने अपनी तत्काल रिहाई और हाई कोर्ट से उनकी गिरफ्तारी को अवैध घोषित करने का निर्देश देने की मांग की।
  • मलिक के वकील अमित देसाई ने दलील दी कि याचिका एनसीपी नेता की व्यक्तिगत स्वतंत्रता का सवाल उठाती है।

मुंबई: बॉम्बे हाई कोर्ट ने बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय को महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक की उस याचिका पर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया, जिसमें भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम और उसके सहयोगियों से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग की जांच में उनकी गिरफ्तारी को चुनौती दी गई है। मलिक को ईडी ने पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया था और वह 3 मार्च तक केंद्रीय एजेंसी की हिरासत में है। मंत्री को गुरुवार को विशेष अदालत में पेश किया जाएगा। 

ईडी की हिरासत में भेजने के आदेश को रद्द करने की मांग

एनसीपी नेता ने सोमवार को हाई कोर्ट में एक याचिका दायर कर मामले को रद्द करने और एक विशेष अदालत द्वारा उन्हें ईडी की हिरासत में भेजने के आदेश को रद्द करने की मांग की। मलिक ने अपनी तत्काल रिहाई और हाई कोर्ट से उनकी गिरफ्तारी को अवैध घोषित करने का निर्देश देने की मांग की। राज्य के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने आरोप लगाया कि उन्हें ‘केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग को लेकर मुखर आलोचक’ होने के कारण अवैध रूप से गिरफ्तार किया गया है।

याचिका पर आगे की सुनवाई के लिए 7 मार्च की तारीख तय
जस्टिस एस. बी. शुक्रे और जस्टिस जी. ए. सनप की खंडपीठ ने बुधवार को मलिक के वकील अमित देसाई को संक्षेप में सुना। ईडी की तरफ से पेश हुए अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने हलफनामा दायर करने के लिये समय की मांग की। सिंह ने कहा, ‘याचिका में कुछ आरोप लगाए गए हैं। हमें (ईडी को) उन्हें देखना होगा।’ पीठ ने याचिका पर आगे की सुनवाई के लिए 7 मार्च की तारीख तय करते हुए कहा कि उस दिन आपराधिक याचिकाओं पर सुनवाई करने वाली नियमित पीठ उपलब्ध होगी।

‘याचिका मलिक की व्यक्तिगत स्वतंत्रता का सवाल उठाती है’
कोर्ट ने कहा, ‘यदि इस बीच विशेष अदालत द्वारा बाद में कोई और रिमांड या आदेश पारित किया जाता है, तो यह याचिकाकर्ता (मलिक) और राज्य (ED) दोनों के अधिकारों और तर्कों के कारण बिना किसी पूर्वाग्रह के होगा।’ देसाई ने दलील दी कि याचिका मलिक की व्यक्तिगत स्वतंत्रता का सवाल उठाती है। उन्होंने कहा, ‘ईडी कुछ ऐसे लोगों के बयानों पर भरोसा कर रही है जिन पर भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के गिरोह का सदस्य होने का आरोप है। मलिक उस समूह में शामिल नहीं है।’

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement