Saturday, May 04, 2024
Advertisement

Nita Mukesh Ambani Cultural Centre : नीता अंबानी के नाम पर खुलेगा देश का पहला बहु-कला सांस्कृतिक केंद्र, ईशा अंबानी ने किया ऐलान

Nita Mukesh Ambani Cultural Centre : कला के क्षेत्र में अपनी तरह के इस पहले कल्चरल सेंटर का नाम नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) होगा। इसका ऐलान रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) की डायरेक्टर और नीता मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने किया।

Niraj Kumar Edited By: Niraj Kumar
Updated on: October 07, 2022 10:44 IST
Isha Ambani and Nita Ambani- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Isha Ambani and Nita Ambani

Highlights

  • तीन मंजिला इमारत में परफॉर्मिंग और विजुअल आर्ट्स का प्रदर्शन होगा
  • द ग्रैंड, द स्टूडियो और द क्यूब जैसे शानदार थिएटर बनाए जाएंगे
  • 31 मार्च 2023 को एनएमएसीसी के दरवाजे दर्शकों के लिए खोल दिए जाएंगे

Nita Mukesh Ambani Cultural Centre :  मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में जल्द ही उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी की पत्नी नीता मुकेश अंबानी के नाम पर एक कल्चरल सेंटर (सांस्कृतिक केंद्र ) खुलने वाला है। कला के क्षेत्र में अपनी तरह के इस पहले कल्चरल सेंटर का नाम नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) होगा। इसका ऐलान रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (RRVL) की डायरेक्टर और नीता मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी ने किया। नीता अंबानी एक शिक्षाविद, व्यवसायी और परोपकार के कामों में जुटे रहने के साथ ही लंबे समय से कला संरक्षक की भूमिका निभा रही हैं। माना जा रहा है कि कला और संस्कृति के क्षेत्र में यह केंद्र मील का पत्थर साबित होगा। 

जियो वर्ल्ड सेंटर के अंदर होगा सांस्कृतिक केंद्र का निर्माण 

जियो वर्ल्ड सेंटर के अंदर इस सांस्कृतिक केंद्र का निर्माण होगा। इसमें एक तीन मंजिला इमारत में परफॉर्मिंग और विजुअल आर्ट्स का प्रदर्शन होगा। परफॉर्मिंग आर्ट के लिए ' द ग्रैंड थिएटर, द स्टूडियो थिएटर और द क्यूब जैसे शानदार थिएटर बनाए जाएंगे। इनका निर्माण अत्याधुनिक तकनीक से होगा।भारतीय और अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के लिए एक चार मंजिला आर्ट हाउस भी लॉन्च होगा। 

भारत की खूबियों को दुनिया के सामने लाना है-ईशा

ईशा अंबानी न इस अवसर पर कहा, नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर सिर्फ एक स्पेस नहीं बल्कि कला, संस्कृति और भारत के लिए मेरी मां के जुनून की परिणति है। उन्होंने हमेशा एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाने का सपना देखा है, जहां दर्शक, कलाकार और रचनात्मक लोग इकट्ठा हो सकें। NMACC के लिए उनका विजन भारत की खूबियों को दुनिया के सामने लाना और दुनिया को भारत के और नजदीक लाना है। '

31 मार्च 2023 को होगा उद्घाटन, तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन 

31 मार्च 2023 को एनएमएसीसी के दरवाजे दर्शकों के लिए खोल दिए जाएंगे। लॉन्चिंग के मौके पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई जाने-माने कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। देश के नाटककार और निर्देश फिरोज अब्बास खान, लेखक और कॉस्ट्यूम एक्सपर्ट हामिश बाउल्स (एडिटर-इन-चीफ, द वर्ल्ड ऑफ इंटीरियर्स, इंटरनेशनल एडिटर-एट-लार्ज, वोग यूएस), भारत के प्रमुख सांस्कृतिक सिद्धांतकार रंजीत होसकोटे और जेफरी डिच (अमेरिकी क्यूरेटर, समकालीन कला संग्रहालय (MOCA), लॉस एंजिल्स के पूर्व निदेशक) अपने कलात्मक प्रदर्शन और विचारों को दर्शकों के सामने रखेंगे।

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement