Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. पुणे: धार्मिक जुलूस में हाईटेंशन तार से टकराई झंडे की रॉड, करंट लगने से 2 युवकों की मौके पर मौत

पुणे: धार्मिक जुलूस में हाईटेंशन तार से टकराई झंडे की रॉड, करंट लगने से 2 युवकों की मौके पर मौत

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पहले एक युवक करंट से चिपक गया। उसे बचाने के लिए दूसरा युवक ने छुआ तो वो भी करंट से चिपक गया। इस तरह दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Sep 22, 2024 20:31 IST, Updated : Sep 22, 2024 20:33 IST
करंट लगने से 2 की मौत- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO करंट लगने से 2 की मौत

महाराष्ट्र के पुणे जिले में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। मोहम्मद पैगम्बर जयंती के अवसर पर निकाले गए जुलूस के दौरान झंडा फहराते समय झंडे की लोहे की छड़ हाईटेंशन तार से चिपक गई। इससे दो युवकों की करंट लगने से मौत हो गई। इस हादसे में अन्य तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। 

आनन-फानन में जुलूस को किया गया रद्द

करंट से दो युवकों की मौत के बाद इलाके में निकाले गए जुलूस को रद्द कर दिया गया। मृतक युवक की पहचान 17 वर्षीय अभय वाघमारे और 20 वर्षीय जकरिया शेख के रूप में की गई है। 

रविवार सुबह की है घटना

यह घटना रविवार सुबह 10:30 बजे की है। जब वडगांव शेरी के सब्जी बाजार इलाके से मोहम्मद पैगम्बर जयंती को लेकर जुलूस निकाला जा रहा था। तभी वडगांव शेरी इलाके के भाजी मंडई परिसर के पास जुलूस में शामिल दो युवक हाईटेंशन तार से चिपक गए।

ट्रैक्टर पर खड़े होकर लहराने लगा झंडा

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोहम्मद पैगम्बर जयंती के अवसर पर निकाले गए इस जुलुस में ट्रैक्टर पर जकरिया, अभय और उसके अन्य दोस्त भी मौजूद थे। कुछ देर बाद अभय ट्रैक्टर पर खड़े होकर झंडा लहराने लगा, जो ऊपर बिजली के हाईटेंशन की तार से टकरा गया। इसके बीद बाद झंडे में लोहे की रॉड होने की वजह से करंट उतर आया। अभय करंट की चपेट में आ गया।

दो की मौत मौत, 3 झुलसे

तभी अभय की जान बचाने उसका दोस्त जकरिया आगे बड़ा तो वह भी करंट से चिपक गया। ट्रैक्टर पर बैठे अन्य तीन लोग करंट लगने से झुलस गए। फिलहाल इस मामले को लेकर पुणे के चंदन नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। 

पुलिस ने मामले की शुरू की जांच

बिजली का करंट लगने से घायल हुए तीन युवकों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस ने इस पूरे मामले पर जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्ट- समीर शेख

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें महाराष्ट्र सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement