मुंबई में महानगरपालिका चुनाव को लेकर सभी दलों की तैयारियां तेज हो गई हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी ने महानगरपालिका चुनाव को देखते हुए अपने 21 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की है। सपा के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी के निर्देशानुसार मुंबई नगर पालिका चुनावों में समाजवादी पार्टी की ओर से चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की पहली सूची आज घोषित कर दी गई है। इस बारे में और अधिक जानकारी देते हुए समाजवादी पार्टी के मुख्य महासचिव मेराज सिद्दीकी ने कहा कि हम मुंबई के सभी निर्वाचन क्षेत्रों में अपने प्रतिनिधियों को मैदान में उतारेंगे और उम्मीदवारों की सूची जल्द ही घोषित की जाएगी।
सपा की लिस्ट में 21 प्रत्याशी
समाजवादी पार्टी की ओर से जारी की गई पहली लिस्ट के मुताबिक इसमें कुल 21 प्रत्याशियों के नाम दिए गए हैं। सपा प्रत्याशियों की बात करें तो इसमें- मोहम्मद अजरुद्दिन सिद्दिकी, डॉ. शीला अखिलेश यादव, सना अब्बास कुरेशी, सुमैया शेख शब्बीर, शायरा शाफहाद खान आजमी, शयनाज समीर शेख, रुक्साना नाजीम सिद्दिकी, अहाद युनुस कुरेशी, आम्रपाली विद्याषर डावरे, जायदा इनायतुला कुरेशी, ज्योती लक्ष्मण गुडगे, आयेशा रहेमतुल्ला सय्यद, साक्षी सुनीलकुमार यादव, डॉ. आसमा ठाकूर, मोहम्मद अर्षद मुमताज शेख, गौस मौहीदिन लतीफ खान, इरम साजिद अहमद सिद्दिकी, अमरीन शहेझाद अब्राहणी, शैबुन्निसा मलिक, गुलाम मन्सुरी और रुबिना जाफर टीनवाला के नाम इस लिस्ट में हैं।

शिवसेना-एमएनएस ने किया गठबंधन
वहीं दूसरी तरफ शिवसेना यूबीटी नेता उद्धव ठाकरे ने MNS के साथ गठबंधन की घोषणा कर दी है। उद्धव ठाकरे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि ठाकरे परिवार ने महाराष्ट्र के संघर्ष किया है। आज हम दोनों भाई साथ-साथ हैं। हम साथ आए हैं, हमेशा साथ रहने के लिए। महाराष्ट्र इस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहा था। उन्होंने कहा कि दिल्ली में बैठे लोग मुंबई को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, मुंबई को तोड़ने की साजिश करने वालों को खत्म कर देंगे। वहीं MNS प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि सीटों का बंटवाया मायने नहीं रखता, कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा, ये अभी नहीं बताएंगे। लेकिन मुंबई का मेयर मराठी ही बनेगा।
यह भी पढ़ें-
नीतीश कुमार के काफिले की गाड़ी ने DSP को मारी टक्कर, सामने आया VIDEO