Saturday, January 31, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. महाराष्ट्र
  3. सुनेत्रा पवार के शपथ ग्रहण से शरद पवार ने बनाई दूरी, बारामती में ही रहेंगे

सुनेत्रा पवार के शपथ ग्रहण से शरद पवार ने बनाई दूरी, बारामती में ही रहेंगे

अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के शपथ ग्रहण समारोह में शरद पवार शामिल नहीं होंगे। उन्होंने इस कार्यक्रम से दूरी बना ली है। वे बारामती में ही रहेंगे। बारामती विमान हादसे में अजित पवार का निधन हो गया था। सुनेत्रा पवार को आज सर्वसम्मिति से एनसीपी विधायक दल का नेता चुन लिया गया।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Jan 31, 2026 03:48 pm IST, Updated : Jan 31, 2026 04:34 pm IST
Sharad Pawar, sunetra pawar- India TV Hindi
Image Source : PTI शरद पवार, सुनेत्रा पवार

मुंबई: एनसीपी (एसपी) के सुप्रीमो शरद पवार सुनेत्रा पवार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने इस कार्यक्रम से दूरी बना ली है। वे राजभवन में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे बल्कि बारामती में ही रहेंगे।  वहीं डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे सुनेत्रा पवार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए ठाणे से मुंबई रवाना हो गए हैं। इस शपथ ग्रहण समारोह में अजित पवार गुट के सभी विधायक, सांसद और नेता शामिल होंगे।

विधायक दल की नेता चुनी गईं सुनेत्रा पवार

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का बुधवार सुबह बारामती में एक विमान हादसे में निधन हो गया। उनकी पार्टी मौजूदा सत्तारूढ महायुति के अहम घटक दलों में से एक है। इस बीच आज दक्षिण मुंबई में विधान भवन परिसर के भूतल पर स्थित दिवंगत अजित पवार के कार्यालय में एनसीपी विधायक दल की बैठक हुई। इस बैठक में सुनेत्रा पवार को विधायक दल का नेता चुन लिया गया। एनसीपी विधायक दल की नेता के रूप में सुनेत्रा पवार के नाम का प्रस्ताव वरिष्ठ नेता दिलीप वालसे पाटिल ने किया और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री छगन भुजबल ने इसका समर्थन किया। 

महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम

सुनेत्रा पवार को आज राज्य की पहली महिला उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई जाएगी। उन्होंने राज्यसभा से इस्तीफा दी दे दिया है। इस तरह से उन अटकलों को विराम लग गया है कि दोनों एनसीपी फिर से एकजुट हो जाएंगी। ऐसी चर्चा भी चल रही थी कि अजित पवार और शरद पवार के बीच मुलाकात हुई थी और दोनों चाचा-भतीजा एकजुट होना चाहते थे। एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने भी आज यह  खुलासा किया कि अजित पवार 12 फरवरी को विलय की घोषणा करने की योजना बना रहे थे, लेकिन उनकी असामयिक मृत्यु से यह प्रक्रिया बाधित हो गई। 

इससे पहले आज अजित पवार के बेटे पार्थ पवार ने गोविंदबाग स्थित शरद पवार के आवास पर उनसे मुलाकात की। इस दौरान एनसीपी (एसपी) की नेता एवं सांसद सुप्रिया सुले, विधायक रोहित पवार और युगेंद्र पवार भी मौजूद थे। इससे पहले दिन में, सुनेत्रा पवार अपने छोटे बेटे जय पवार के साथ मुंबई रवाना हुईं। यहां उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। वे शाम 5 बजे डिप्टी सीएम की शपथ लेंगी।

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement