Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. नॉर्थ ईस्ट
  3. असम
  4. असम पंचायत चुनाव: दूसरे चरण में हुई बंपर वोटिंग, धुबड़ी में सबसे ज्यादा मतदान

असम पंचायत चुनाव: दूसरे चरण में हुई बंपर वोटिंग, धुबड़ी में सबसे ज्यादा मतदान

असम पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 79.23% मतदान हुआ, जिसमें सभी 13 जिलों में वोटिंग शांतिपूर्ण रही। कुल मिलाकर 29,608 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। सबसे ज्यादा मतदान धुबड़ी में और सबसे कम कामरूप (मेट्रो) में दर्ज हुआ।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : May 08, 2025 11:12 am IST, Updated : May 08, 2025 11:12 am IST
Assam Panchayat Elections, Assam Bumper Voting, Assam- India TV Hindi
Image Source : PTI असम में दूसरे चरण के चुनाव में अच्छा-खासा मतदान हुआ है।

गुवाहाटी: असम में पंचायत चुनाव के दूसरे फेज में बुधवार को 79.23 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इस चरण में 13 जिलों में वोटिंग हुई, जिनमें धुबड़ी, दक्षिण सालमारा-मनकाचर, गोलपाड़ा, बोंगाईगांव, बारपेटा, बजाली, नलबाड़ी, कामरूप, कामरूप (मेट्रो), होजाई, नागांव, मोरीगांव और दरांग शामिल हैं। बता दें कि इस चरण में कुल 91,31,127 लोग वोट डालने के लिए पात्र थे, जिनमें 44,99,952 महिलाएं थीं।

कामरूप (मेट्रो) में सबसे कम वोटिंग

असम के धुबड़ी जिले में सबसे ज्यादा 88.63% मतदान दर्ज किया गया, जबकि कामरूप (मेट्रो) में सबसे कम 71% लोग वोट डालने पहुंचे। अधिकारी ने बताया कि पूरे फेज में मतदान शांतिपूर्ण रहा और कहीं भी दोबारा वोटिंग की जरूरत नहीं पड़ी। दूसरे चरण में 29,608 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर थी। ये उम्मीदवार 181 जिला परिषद सीटों, 87 अंचलिक परिषदों और 10,530 ग्राम पंचायत सीटों के लिए चुनाव लड़ रहे थे। पहले चरण का मतदान 2 मई को 14 जिलों में हुआ था, जिसमें 70.19% लोगों ने वोट डाला था।

11 मई को होगा नतीजों का ऐलान

बता दें कि अब 11 मई को मतगणना होगी, जिसमें सभी नतीजों का ऐलान किया जाएगा। अब तक 1,289 सीटें बिना किसी मुकाबले के चुनी जा चुकी हैं। इनमें 21 जिला परिषद सीटें, 151 अंचलिक परिषद सीटें और 1,117 ग्राम पंचायत वार्ड शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि बुधवार को मतदान सुबह 7:30 बजे शुरू हुआ और शाम 4:30 बजे तक चला। हालांकि, जो लोग समय पर मतदान केंद्रों पर पहुंच गए थे, उन्हें देर रात तक वोट डालने का मौका मिला। असम के 7 जिले संविधान की छठी अनुसूची के तहत आते हैं, जहां स्थानीय स्तर पर स्वायत्त परिषदों के जरिए शासन चलता है। (PTI)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Assam News in Hindi के लिए क्लिक करें नॉर्थ ईस्ट सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement