Friday, December 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. नॉर्थ ईस्ट
  3. मणिपुर
  4. मणिपुर के चुराचांदपुर में 6 रॉकेट जब्त, सेनापति जिले में अफीम की अवैध खेती की गई नष्ट

मणिपुर के चुराचांदपुर में 6 रॉकेट जब्त, सेनापति जिले में अफीम की अवैध खेती की गई नष्ट

मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में सुरक्षाबलों ने 6 रॉकेट, लॉन्चर और अन्य सामग्री जब्त की है। इसके अलावा पुलिस ने KCP-PWG के 2 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है, जो जबरन वसूली में शामिल थे।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Jan 29, 2025 11:56 am IST, Updated : Jan 29, 2025 11:56 am IST
Manipur, Churachandpur, search operation, security forces, rockets- India TV Hindi
Image Source : X.COM/MANIPUR_POLICE सुरक्षाबलों ने चुराचांदपुर में 6 रॉकेट जब्त किए।

इंफाल: मणिपुर के चुराचांदपुर जिले में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने 6 रॉकेट जब्त किए हैं। पुलिस ने बुधवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हेंगलेप थाने के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत लोइलमकोट और नालोन क्षेत्र से सुरक्षाबलों ने मंगलवार को 6 रॉकेट, एक लॉन्चर, एक देशी मोर्टार (पोम्पी), एक-एक 7.62 MM स्नाइपर राउंड और स्नाइपर मैगजीन और अन्य सामान जब्त किया गया है। इसके अलावा पुलिस ने बताया कि प्रतिबंधित KCP-PWG के 2 कार्यकर्ताओं को मंगलवार को इंफाल पूर्वी जिले के मोरोक इनखोल गांव से गिरफ्तार किया गया।

जबरन वसूली में शामिल थे दोनों कार्यकर्ता

पुलिस ने बताया कि ये कार्यकर्ता कथित तौर पर इंफाल के विभिन्न इलाकों में आम जनता, सरकारी अधिकारियों और दुकानों से जबरन वसूली में शामिल थे। उनके कब्जे से 9 MM की एक पिस्तौल, मैगजीन के साथ 9 MM के 7 कारतूस जब्त किए गए हैं। वहीं, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह ने बुधवार को कहा कि सेनापति जिले में 4.8 हेक्टेयर भूभाग में फैली अवैध अफीम की खेती को नष्ट कर दिया गया है। ‘X’ पर एक पोस्ट में सिंह ने कहा, ‘ड्रग्स के खिलाफ हमारी लड़ाई में मिली एक महत्वपूर्ण सफलता के रूप में सेनापति पुलिस, वन विभाग और जिला प्रशासन ने साझा अभियान चलाकर सेनापति के कांगजांग हिल्स में 4.8 हेक्टेयर भूभाग में फैली अवैध अफीम की खेती को नष्ट कर दिया है।’

सीएम ने मणिपुर की जनता से की ये अपील

सीएम सिंह ने मंगलवार को चलाए गए ऑपरेशन की सफलता के लिए टीमों की सराहना भी की। उन्होंने कहा, ‘मैं टीमों के समर्पण और प्रयासों की सराहना करता हूं। मादक पदार्थ के खिलाफ लड़ाई सिर्फ कानून प्रवर्तन का प्रयास नहीं है, बल्कि एक सामूहिक जिम्मेदारी है। मैं सभी नागरिकों से आग्रह करता हूं कि वे नशा मुक्त, स्वस्थ और अधिक समृद्ध मणिपुर के निर्माण में हमारे साथ खड़े हों।’ बता दें कि मणिपुर में बड़े पैमाने पर अफीम की अवैध खेती होती है और मौजूदा सरकार ने इसके समूल नाश का संकल्प लिया है। पिछले कुछ ही हफ्तों में मणिपुर में अफीम की सैकड़ों एकड़ अवैध खेती को नष्ट किया जा चुका है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Manipur News in Hindi के लिए क्लिक करें नॉर्थ ईस्ट सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement