मोहालीः पंजाब के मोहाली में कबड्डी खिलाड़ी और कबड्डी प्रमोटर राणा बलाचोरिया की हत्या की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने ली है। राणा बलाचोरिया की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल होने लगा। इसमें हत्या की जिम्मेवारी बंबीहा गैंग से जुड़े घनशामपुरिया गैंग और शगुनप्रीत ने ली। गैंग ने लिखा, 'सिद्धू मूसेवाला के कत्ल का बदला'लिया है। राणा सिद्धू मूसेवाला के कातिलों को पनाह दे रहा था और इसके संबंध जग्गू भगवानपुरिया और लॉरेंस बिश्नोई के साथ थे।
बंबीहा गैंग ने सोशल मीडिया पर क्या लिखा
बंबीहा की वायरल पोस्ट में लिखा गया है कि मेरे सभी हीरो को सत श्री अकाल, आज मोहाली सोहाना साहिब कबड्डी कप में राणा बलाचोरिया मारा गया। मैं इसकी ज़िम्मेदारी लेता हूं। यह आदमी हमारे एंटी जग्गू खोटी और लॉरेंस का इस्तेमाल करता था। इसने सिद्धू मूसेवाला के कातिल को पनाह दी। आज हमने राणा को मारकर अपने मूसेवाला का बदला लिया। यह काम हमारे लोगों ने किया। आज से मेरी सभी प्लेयर्स और उनके पेरेंट्स से रिक्वेस्ट है कि कोई भी जग्गू खोटी और हैरी टॉट की टीम में न खेले और नतीजा वही होगा। हमें कबड्डी से कोई एलर्जी नहीं है। हम बस खोटी और हैरी टॉट की कबड्डी में कोई दखल नहीं चाहते।
10 दिन पहले हुई थी राणा की शादी
बता दें कि कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचोरिया की मोहाली में सोमवार को उस समय हत्या हुई जब स्टेडियम में मैच चल रहा था। चश्मदीदों ने बताया कि तीन नौजवान सेल्फी लेने के बहाने उसके पास आए और फोटो खिंचवाने लगे दूसरे ने उसके मुंह पर कपड़ा डाल दिया और फिर गोलियां मार दी। राणा की 10 दिन पहले ही शादी हुई थी। इस मौके पर जब गांव चंकोआ में मृतक के परिवार वालों से बात की गई तो पूर्व सरपंच ने कहा कि पंजाब के हालात दिन-ब-दिन खराब होते दिख रहे हैं।
परिवार ने सरकार से मांगा इंसाफ
उन्होंने कहा कि इस नौजवान की कुछ दिन पहले ही शादी हुई थी और वह बहुत अच्छा नौजवान था और समय-समय पर युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करता रहता था। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि राणा बलाचोरिया की हत्या करने वाले दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। इस मौके पर मृतक नौजवान के परिवार वाले ने रोते हुए कहा कि उन्हें इंसाफ चाहिए और हत्यारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
रिपोर्ट- जोवन प्रीत भंगल, नवांशहर