Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. पंजाब
  3. Punjab Local Body Elections: जिला परिषद, पंचायत समिति चुनाव के लिए वोटिंग जारी, 9 हजार से ज्यादा उम्मीदवार

Punjab Local Body Elections: जिला परिषद, पंचायत समिति चुनाव के लिए वोटिंग जारी, 9 हजार से ज्यादा उम्मीदवार

राज्य में 22 जिला परिषदों के 347 जोन और 153 पंचायत समितियों के 2,838 जोन के सदस्यों के चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। कुल 9 हजार से ज्यादा उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Dec 14, 2025 01:49 pm IST, Updated : Dec 14, 2025 01:51 pm IST
voting- India TV Hindi
Image Source : NEWSONAIR.GOV.IN वोटिंग (प्रतिकात्मक तस्वीर)

चंडीगढ़: पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति के चुनाव के लिए वोटिंग जारी है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है। वोटिंग शाम के चार बजे तक जारी रहेगी। सुबह 10 बजे तक की सूचना के मुताबिक आठ प्रतिशत वोटिंग हो चुकी थी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। वोटों की  गिनती 17 दिसंबर को होगी। 

राज्य में 22 जिला परिषदों के 347 जोन और 153 पंचायत समितियों के 2,838 जोन के सदस्यों के चुनाव के लिए वोटिंग हो रही  है। कुल 9 हजार से ज्यादा उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। कुल 1.36 करोड़ मतदाता वोट डालने के पात्र हैं। 

भगवंत मान ने क्या अपील की?

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने पोस्ट में मतदाताओं से अपने घरों से निकलने और बड़ी संख्या में मतदान करने की अपील की है। राज्य के वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा, शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस, कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुद्दियां, विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल, संदीप जाखड़ और पूर्व मंत्री सुरजीत सिंह रखरा सहित कई नेताओं और मंत्रियों ने सुबह वोटिंग शुरू होते पोलिंग बूथ पर पहुंचे और अपना वोट डाला। कई वोटर, खासतौर से बुजुर्ग और महिलाएं अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए सुबह-सुबह विभिन्न मतदान केंद्रों पर पहुंचे। 

 18,224 पोलिंग बूथ 

अधिकारियों ने बताया कि चुनाव के लिए कुल 18,224 पोलिंग बूथ स्थापित किए गए हैं। स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए राजपत्रित स्तर के अधिकारियों की देखरेख में करीब 44 हजारपुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। पंजाब राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव ऑब्जर्वर और पुलिस ऑब्जर्वर की नियुक्ति की है और इस बात पर जोर दिया है कि वह चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से कराने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

आप ने काम के आधार पर मांगे वोट

सभी प्रमुख राजनीतिक दलों - आम आदमी पार्टी (AAP), कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल (SAD) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार इन चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं। चुनाव प्रचार के दौरान सत्तारूढ़ ‘आप’ ने भगवंत मान सरकार द्वारा किए गए कार्यों के आधार पर वोट मांगे। चुनाव से पहले विपक्षी दलों ने मान सरकार को निशाना बनाते हुए आरोप लगाया कि वह सरकारी सिस्टम का इस्तेमाल कर उनके उम्मीदवारों को नामांकन पत्र दाखिल करने से रोक रही है और उनके नामांकन पत्रों को खारिज करवा रही है। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें पंजाब सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement