Friday, December 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान: 'अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि...' पिता ने जीवित बेटी की छपवाई शोक पत्रिका, वजह जान होंगे हैरान

राजस्थान: 'अत्यंत दुख के साथ सूचित किया जाता है कि...' पिता ने जीवित बेटी की छपवाई शोक पत्रिका, वजह जान होंगे हैरान

राजस्थान के भीलवाड़ा में एक अनोखा मामला सामना आया है। एक पिता ने अपनी जीवित बेटी की शोक सभा रखी, शोक पत्रिका छपवाकर बंटवाया। इस शोक सभा में पहुंचे लोग, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे।

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Aug 10, 2025 07:14 am IST, Updated : Aug 10, 2025 08:08 am IST
पिता ने जीवित बेटी की...- India TV Hindi
Image Source : REPORTER पिता ने जीवित बेटी की छपवाई शोक पत्रिका

भीलवाड़ा:  भीलवाड़ा जिले के आसींद उपखंड के सरेरी गांव में एक अनोखा और दिल को तार तार कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पिता ने अपनी ही जीवित बेटी की शोक पत्रिका छपवाई और शोक सभा रखी, जिसमें गांव के लोग शामिल हुए। दरअसल, बरेली गांव के रहने वाले भैरू लाल जोशी ने अपनी पुत्री पूजा को समाज को कलंकित करने की ये सजा दी और जिंदा रहते हुए उसे मृत घोषित कर दिया, ताकि समाज में एक संदेश जाए।

पिता ने जीवित बेटी को मृत किया घोषित

Image Source : REPORTER
पिता ने जीवित बेटी को मृत किया घोषित

पिता भैरू लाल जोशी ने पूजा की शादी में लाखों रुपये खर्च किए और धूमधाम से उसकी शादी गांव के ही रहने वाले संजय तिवाड़ी से करवायी थी। शादी के कुछ ही दिनों बाद पूजा अपने पति संजय तिवाड़ी के ही एक रिश्तेदार सूरज तिवाड़ी के साथ प्रेम संबंध में पड़ गई और अपनी शादीशुदा जिंदगी को खत्म कर सूरज के साथ घर से भाग गई और उससे लव मैरिज कर ली। इसके बाद जब पूजा को पुलिस थाने लेकर आयी तो उसने अपने पिता के खिलाफ ही बयान दे दिया। इससे आहत होकर पिता भैरू लाल जोशी ने कहा, आज से पूजा उनके लिए मर गई।

जिंदा महिला की रखी गई शोक सभा

Image Source : REPORTER
जिंदा महिला की रखी गई शोक सभा

बेटी के दिए दर्द से आहत पिता ने जीवित बेटी को पूरे गांव में मृत बताया और उसके नाम की शोक पत्रिका छपवाई। इसके साथ घर के बाहर भी उसके श्राद्ध कर्म के लिए 12 दिनों की एक बैठक का आयोजन किया। पिता ने शोक पत्रिका में छपवाया – अत्यन्त दु:ख के साथ सूचित किया जाता है कि भैरूलाल जोशी की सुपुत्री पुजा बाई का विवाह दिनांक 25 अप्रेल 2025 को हुआ है। जो कि विवाह पश्चात दिनांक 29 जुलाई 2025 को चली गई है। इसलिए हमारे परिवार के लिए वह स्वर्गवास हो गई जिसका द्वादसा दिनांक 10 अगस्त रविवार को रखा गया है। 

पिता ने जिंदा बेटी की रखी शोक सभा

Image Source : REPORTER
पिता ने जिंदा बेटी की रखी शोक सभा

शोक पत्रिका छपवाने वाले पिता भैरू लाल जोशी ने कहा कि मेरी बेटी जब थाने में बयान देने आयी तो उसने हमारे खिलाफ बयान दर्ज करवाया। जिसके कारण हमने उसे मृत समझ लिया और यह शोक पत्रिका छपवा दी और अब उसका श्राद्ध कर्म भी होगा।

(भीलवाड़ा से सोमदत्त त्रिपाठी की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें:

बेटी के छुछक कार्यक्रम में CRPF जवान की मौत, पंखे के हाथ लगाते ही मौत की आगोश में समा गया, नजारा देख घरवालों के उड़े होश

पति ने मजदूरी कर कोचिंग फीस भरी, ससुर ने फसल बेच दी... सरकारी टीचर बनते ही पत्नी बोली- आप कौन?

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement