राजस्थान के सीकर जिले के रींगस में स्थित प्रमुख निजी शिक्षण संस्थानों में से एक वेदांता पीजी महिला महाविद्यालय (वेदांता ग्रुप) में सोमवार को एक बड़ी घटना सामने आई। इंटर्नशिप कर रही एक छात्रा ने कॉलेज परिसर में जमकर हंगामा कर दिया।
अलवर जिले के थानागाजी क्षेत्र की रहने वाली एमएससी की छात्रा ने पिस्टलनुमा खिलौने (पटाखे छोड़ने वाली पिस्तौल) के साथ कॉलेज स्टाफ को एक कोने में खड़ा कर दिया और वहां मौजूद सामान में तोड़फोड़ शुरू कर दी। घटना से पूरे कॉलेज परिसर में अफरा-तफरी मच गई। स्टाफ सदस्यों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी, जिस पर थाना प्रभारी सुरेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छात्रा को काबू में किया।
क्या है छात्रा का आरोप?
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि छात्रा मानसिक रूप से परेशान नजर आ रही थी। मीडिया से बातचीत में छात्रा ने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रशासन व स्टाफ के कुछ सदस्य उसे बीते कई दिनों से मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे, जिसके कारण वह मानसिक दबाव में थी और यह कदम उठाने को मजबूर हुई। पुलिस ने छात्रा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया और उसे तहसीलदार के समक्ष पेश किया गया। साथ ही छात्रा के परिजनों को भी इस संबंध में सूचना दे दी गई है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
जब इस मामले को लेकर कॉलेज की प्राचार्य शुभ्रा शर्मा से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा, "मैं आज छुट्टी पर हूं। कल कॉलेज में उपस्थित होकर पूरी स्थिति की समीक्षा करने के बाद ही इस विषय में कोई आधिकारिक बयान दे पाऊंगी।" फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और कॉलेज प्रशासन की रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
(रिपोर्ट- अमित शर्मा)
ये भी पढ़ें-
दिल्ली मेट्रो में ग्लास में पी शराब, अंडे भी खाया; VIDEO वायरल होने पर DMRC ने जताई कड़ी आपत्ति
"मुसलमानों के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन", वक्फ कानून के खिलाफ अब DMK पहुंची सुप्रीम कोर्ट