Sunday, January 11, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. दलित युवक ने छू लिया पानी का घड़ा तो ईंट भट्टा मालिक ने बेल्ट से पिटाई कर किया अधमरा, परिजनों से मांगे डेढ़ लाख-VIDEO

दलित युवक ने छू लिया पानी का घड़ा तो ईंट भट्टा मालिक ने बेल्ट से पिटाई कर किया अधमरा, परिजनों से मांगे डेढ़ लाख-VIDEO

गंभीर रूप से जख्मी दलित युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित युवक ने इस मामले पर पुलिस में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले पर गंभीरता दिखाते हुए जांच शुरू कर दी है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Jan 21, 2025 07:16 pm IST, Updated : Jan 21, 2025 09:27 pm IST
दलित युवक को बेरहमी से पीटा- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV दलित युवक को बेरहमी से पीटा

राजस्थान में झुंझुनू जिले के पचेरी कलां थाना क्षेत्र में एक ईंट भट्टा मालिक ने पानी के घड़े को हाथ लगाने पर कथित तौर पर दलित ट्रैक्टर चालक को पीटा। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि पचेरी कलां थानाक्षेत्र में एक ईंट भट्ठे पर यह घटना शनिवार को उस समय हुई, जब ट्रैक्टर चालक चिमन लाल मेघवाल वहां ईंट लेने गया था। 

छोड़ने के लिए परिजनों से मांगे डेढ़ लाख

पुलिस के अनुसार, पैसे देने के बाद चिमन लाल घड़े से पानी पीने लगा तो भट्ठा मालिक विनोद यादव ने उसे लात मार दी। पुलिस ने बताया कि इसके बाद में विनोद और दो अन्य लोग उसे कार से हरियाणा के रेवाड़ी ले गए और बेल्ट से उसकी पिटाई की तथा उसे छोड़ने के लिए परिवार से 1.5 लाख रुपये मांगे। 

पीड़ित युवक का अस्पताल में हो रहा इलाज

पुलिस ने कहा कि उसके भाई द्वारा पैसे देने के बाद उसे छोड़ा गया। पुलिस उपनिरीक्षक राजपाल ने मंगलवार को कहा कि पीड़ित ने इस संबंध में रविवार को मामला दर्ज कराया। राजपाल के मुताबिक चालक के शरीर पर चोट के निशान थे और उसका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर इलाज कराया गया। 

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

पुलिस अधिकारी ने कहा कि पीड़ित ने आरोप लगाया है कि उसे घड़े से पानी पीने पर पीटा गया। उन्होंने कहा कि अभी मामले में पूछताछ जारी है तथा जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। 

झुंझनू से अमित शर्मा और भाषा के इनपुट के साथ

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। राजस्थान से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement