Monday, May 13, 2024
Advertisement

राजस्थान में BJP ने वसुंधरा राजे को क्यों किनारे छोड़ दिया? सामने आई ये बड़ी वजह

भाजपा की वर्तमान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया प्रदेश की झालरापाटन विधानसभा से 2003, 2008, 2013 और 2018 में लगातार चार बार चुनाव जीत चुकी हैं।

Khushbu Rawal Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published on: October 10, 2023 23:26 IST
vasundhara raje jp nadda- India TV Hindi
Image Source : PTI (FILE PHOTO) वसुंधरा राजे और जेपी नड्डा चुनावी चर्चा करते हुए।

नई दिल्ली: चुनाव आयोग द्वारा सोमवार को विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के कुछ ही घंटों बाद भाजपा ने राजस्थान को लेकर अपने 41 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी। पार्टी ने अपनी पहली लिस्ट में पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दीया कुमारी, बाबा बालकनाथ, नरेंद्र कुमार, किरोड़ी लाल मीणा, भागीरथ चौधरी और देवजी पटेल सहित अपने 7 सांसदों को विधानसभा चुनाव के मैदान में उतार दिया। लेकिन, भाजपा की पहली लिस्ट में वसुंधरा राजे सिंधिया का नाम शामिल नहीं होने ने राजनीति में कई सवाल खड़े कर दिए।

राष्ट्रीय राजनीति में जाएंगी वसुंधरा?

दरअसल, यह बात सच है कि भाजपा राजस्थान के चुनाव को गहलोत बनाम वसुंधरा का चुनाव बनने नहीं देना चाहती है इसलिए राज्य में भाजपा के जनाधार को मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं मोर्चा संभाल रखा है। भाजपा इस चुनाव को मोदी बनाम गहलोत के चुनाव में बदलना चाहती है। यहां तक कि राजस्थान से ताल्लुक रखने वाले कई नेता, पार्टी की इसी रणनीति का हवाला देकर वसुंधरा राजे सिंधिया को राष्ट्रीय राजनीति में ले जाने की सलाह आलाकमान को देते रहे हैं।

आने वाली लिस्ट में वसुंधरा का नाम तय!
राष्ट्रीय राजनीति में जाने का सीधा तात्पर्य है कि वसुंधरा विधानसभा का चुनाव न लड़ पाए। लेकिन, भाजपा के सूत्र यह बता रहे हैं कि पार्टी ने भले ही वसुंधरा की भूमिका स्पष्ट न की हो। लेकिन, विधायक का चुनाव लड़ने या नहीं लड़ने का फैसला उन पर छोड़ दिया है। ऐसे में माना जा रहा है राजस्थान उम्मीदवारों को लेकर भाजपा की आने वाली सूचियों में वसुंधरा राजे सिंधिया का नाम होना तय है।

आपको बता दें कि, भाजपा की वर्तमान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया प्रदेश की झालरापाटन विधानसभा से 2003, 2008, 2013 और 2018 में लगातार चार बार चुनाव जीत चुकी हैं।

यह भी पढ़ें-

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement