झुंझुनूं: राजस्थान के झुंझुनूं से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के चिड़ावा शहर में शनिवार को रोड पर एक पिता अपने 11 महीने के बच्चे को बेचने के लिए निकला और इसकी कीमत पिता ने 5 लाख रुपए लगाई। इस मामले से जुड़ा वीडियो भी वायरल हो गया, जिसमें पिता, अपने बच्चे को बेचने के लिए ग्राहकों से मोलभाव करता दिखा।
वायरल वीडियो में पिता कहता हुआ नजर आया, "बच्चे को देखकर आप खुश हो जाओगे। दोनों गालों पर डिंपल पड़ते हैं। 5 लाख रुपए में दे दूंगा।"
क्या है पूरा मामला?
झुंझुनूं जिले के चिड़ावा शहर में शनिवार को एक सनसनीखेज मामला देखने को मिला। एक बाप अपने जिगर के टुकड़े को बेचने निकला तो हर कोई हतप्रभ रह गया। मिली जानकारी के अनुसार, नेपाल का रहने वाला सुशांत उर्फ करण अपने 11 महीने के बेटे को गोद में लेकर दुकानों पर बेचने पहुंचा।
स्थानीय निवासियों ने बेटे को बेचने पहुंचे युवक का वीडियो भी बना लिया जिसमें वह अपने बच्चों का मोलभाव करता नजर आ रहा है। युवक के अनुसार, उसके तीन बेटे व एक बेटी है और वह चारों को बेचना चाह रहा था। युवक द्वारा एक बच्चे की कीमत 4 से 5 लाख रुपए लगाई जा रही थी।
बच्चों को बेचने का कारण पूछने पर युवक ने बताया कि बच्चों की मां उन्हें छोड़कर चली गई और उसपर कर्जा चढ़ा हुआ है। ऐसे में वह बच्चों को बेच रहा है। स्थानीय दुकानदारों ने इसकी सूचना चिड़ावा पुलिस थाने में दी, जिसपर एएसआई मुकेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और युवक को अपने साथ थाने ले गए।
युवक के अनुसार वह पिछले 15 सालों से चिड़ावा में रह रहा है लेकिन मूल रूप से नेपाल का है। पुलिस द्वारा युवक से मामले में गहन पूछताछ की जा रही है। (इनपुट: झुंझुनूं से अमित शर्मा)


