Thursday, December 11, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान: जयपुर के औद्योगिक क्षेत्र में जहरीली गैस हुई लीक, 4 सफाई कर्मचारियों की मौत

राजस्थान: जयपुर के औद्योगिक क्षेत्र में जहरीली गैस हुई लीक, 4 सफाई कर्मचारियों की मौत

जहरीली गैस लीक होने से 4 सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई है।

Written By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : May 27, 2025 01:42 pm IST, Updated : May 27, 2025 02:23 pm IST
Rajasthan- India TV Hindi
Image Source : ANI 4 सफाई कर्मचारियों की मौत

जयपुर: जयपुर के सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में जहरीली गैस लीक होने से 4 सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई है। FSL की टीम जांच के लिए मौके पर पहुंची है। मिली जानकारी के मुताबिक, ये हादसा जयपुर के सीतापुरा इंडस्ट्रियल एरिया का है। मजदूर अचल ज्वैल्स प्राइवेट लिमिटेड की फैक्ट्री में सेप्टिक टैंक की सफाई करने के लिए आए थे।

शाहजहांपुर में भी लीक हुई थी गैस

इससे पहले यूपी के शाहजहांपुर राजकीय मेडिकल कॉलेज में फॉर्मलीन कैमिकल से बनी गैस लीक हुई थी। इस गैस के लीक होने से हड़कंप मच गया था और मरीजों को आनन फानन में वार्ड से बाहर निकाला गया था। हालांकि बाद में फायर ब्रिगेड की टीम ने विशेष छिड़काव करके गैस के असर को कम किया था।

जिस दौरान ये गैस लीक हुई, उस दौरान मरीजों को आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत हुई थी। घटना पंडित राम प्रसाद बिस्मिल राजकीय मेडिकल कॉलेज की है। जहां ऑपरेशन थिएटर से तेज धुआं उठा, इसके बाद मरीज और उनके तीमारदारों को आंखों में जलन होने लगी और सांस लेने में दिक्कत होने लगी। कहा जा रहा है कि फॉर्मलीन  कैमिकल से बनी गैस लीक होने से अफरा तफरी और भगदड़ मच गई। इस दौरान लोग मास्क लगाए हुए दिखे।

ये भी पढ़ें: 

पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने नवजात बच्ची का नाम विंग कमांडर व्योमिका सिंह के नाम पर रखा, जानें कौन है ये बच्ची

'जब भी मैंने पाकिस्तान से बातचीत की बात की, तो मुझे एजेंट कहा', बोले जम्मू कश्मीर के पूर्व CM फारूक अब्दुल्ला

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें राजस्थान सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement