राजस्थान के सीकर जिले के प्रसिद्ध खाटूश्याम जी मंदिर परिसर में रविवार को लाखों की भीड़ उमड़ पड़ी। यहां आए श्रद्धालु मंदिर परिसर में ही बेहोश होकर गिर रहे हैं। हनुमान जयंती के बाद रविवार को श्रद्धालुओं की ये भीड़ उमड़ी है। गर्मी में श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है।
गर्मी के कारण बेहोश हुए श्रद्धालु
गर्मी से श्रद्धालुओं का बुरा हाल हो गया। रविवार के चलते मंदिर परिसर में ज्यादा भीड़ हो गई। लाइन में लगे श्रद्धालु गर्मी के कारण बेहोश होकर गिर जा रहे हैं। जिले के आसपास चार पहिया गाड़ियों की लंबी कतार लगी हुई है। सीकर जिले में ट्रैफिक जाम की भी समस्या बन गई है।
हिंदुओं का प्रमुख धार्मिक स्थल
खाटूश्याम जी मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में खाटू गांव में स्थित एक प्रसिद्ध हिंदू तीर्थ स्थल है, जो भगवान श्रीकृष्ण के अवतार खाटू श्याम को समर्पित है। इसे 'हारे का सहारा' और 'लखदातार' के नाम से भी जाना जाता है।
फरवरी-मार्च में हुआ था फाल्गुन मेला
बता दें कि यहां 28 फरवरी से 11 मार्च तक फाल्गून मेला आयोजित हुआ था। इसमें लाखों भक्त शामिल हुए थे। यहां का मुख्य आकर्षण 125 किलो चांदी का रथ था, जिसे जयपुर के एक भक्त ने बनवाया था। नए साल पर मंदिर को दिल्ली और कोलकाता के फूलों से सजाया गया था। तब यहां और लाखों श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे।
इनपुट- अमित शर्मा