Pradosh Kaal Time 6 August 2025 (बुध प्रदोष व्रत पूजा मुहूर्त 2025): वैसे तो प्रदोष व्रत हर महीने में दो बार आता है। लेकिन सावन के महीने में आने वाले प्रदोष व्रत का विशेष महत्व माना जाता है। आज 6 अगस्त को सावन का आखिरी प्रदोष व्रत है और हम आपके लिए लेकर आए हैं प्रदोष व्रत पूजा के शुभ मुहूर्त शहर अनुसार।
6 अगस्त 2025 प्रदोष पूजा मुहूर्त
- नई दिल्ली- 07:08 पी एम से 09:16 पी एम
- पटना- 06:32 पी एम से 08:41 पी एम
- वाराणसी- 06:40 पी एम से 08:50 पी एम
- लखनऊ- 06:51 पी एम से 08:59 पी एम
- नोएडा- 07:08 पी एम से 09:15 पी एम
- चंडीगढ़- 07:13 पी एम से 09:20 पी एम
- मेरठ- 07:07 पी एम से 09:14 पी एम
- मुंबई- 07:12 पी एम से 09:25 पी एम
- कोलकाता- 06:15 पी एम से 08:26 पी एम
- चेन्नई- 06:34 पी एम से 08:50 पी एम
- जयपुर- 07:11 पी एम से 09:20 पी एम
- हैदराबाद- 06:47 पी एम से 09:01 पी एम
- अहमदाबाद- 07:18 पी एम से 09:29 पी एम
- पुणे- 07:07 पी एम से 09:20 पी एम
प्रदोष व्रत पूजा विधि
शाम की पूजा से पहले फिर से स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करें। इसके बाद विधि विधान शिव-पार्वती की पूजा करें। शिवलिंग पर जल, बेलपत्र, फूल, भांग, धतूरा और फल चढ़ाएं। इसके बाद प्रदोष व्रत की कथा पढ़ें। कथा के बाद भगवान के मंत्रों का जाप करें। संभव हो तो इस दिन शिव चालीसा भी जरूर पढ़ें। अंत में कपूर से आरती करके प्रसाद सभी में बांट दें।
यह भी पढ़ें: