Wednesday, July 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. धर्म
  3. Surya Gochar 2025: सूर्य का 15 जून को मिथुन में होगा गोचर, खुशियों से भर जाएगी इन 5 राशियों की झोली

Surya Gochar 2025: सूर्य का 15 जून को मिथुन में होगा गोचर, खुशियों से भर जाएगी इन 5 राशियों की झोली

Surya Gochar 2025: सूर्य ग्रह 15 जून को वृषभ राशि से निकलकर मिथुन राशि में गोचर कर जाएंगे। सूर्य के इस गोचर से किन राशियों को लाभ मिल सकता है, आइए जानते हैं।

Written By : Chirag Bejan Daruwalla Edited By : Naveen Khantwal Published : Jun 13, 2025 10:44 IST, Updated : Jun 13, 2025 10:44 IST
Sun Transit 2025
Image Source : FILE IMAGE सूर्य गोचर

Surya Gochar 2025: सूर्य का मिथुन राशि में गोचर 2025 में कई राशियों के लिए शुभ परिणाम लेकर आ रहा है। इस समय सूर्य के साथ बुध और बृहस्पति भी मिथुन राशि में स्थित होंगे, जो एक शक्तिशाली त्रिग्रही योग बना रहे हैं। ज्योतिष में इस योग को ब्रह्मा-आदित्य योग कहा जाता है। सूर्य का मिथुन राशि में गोचर 2025 में कुछ राशियों के लिए सौभाग्य, सफलता और समृद्धि का संदेश लेकर आ रहा है। त्रिग्रही युति इन राशियों के जीवन में सकारात्मक ऊर्जा लेकर आएगी, जिससे करियर, धन, रिश्ते और स्वास्थ्य के क्षेत्र में शुभ बदलाव आएंगे। यदि कुंडली की अन्य स्थितियां भी अनुकूल रहीं तो यह समय जीवन में बड़े अवसरों और तरक्की के द्वार खोल सकता है। इसलिए इन राशियों के जातकों को इस गोचर का पूरा लाभ उठाने का प्रयास करते रहना चाहिए। आइए सेलिब्रिटी ज्योतिष चिराग दारुवाला से जानते हैं कि इस गोचर से किन राशियों को विशेष लाभ मिलेगा।

मिथुन राशि

मिथुन राशि के जातकों के लिए यह गोचर बहुत शुभ है क्योंकि सूर्य अपनी ही राशि में प्रवेश कर रहे हैं। इससे आत्मविश्वास में जबरदस्त वृद्धि होगी, जो उन्हें जीवन के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद करेगी। कार्यस्थल पर मान-सम्मान में वृद्धि होगी तथा नए अवसर प्राप्त होंगे। यदि आप व्यापार करते हैं तो व्यापार में विस्तार और लाभ होगा। सामाजिक मान-सम्मान में वृद्धि होगी तथा परिवार में खुशहाली बनी रहेगी। शिक्षा और ज्ञान के प्रति रुझान बढ़ेगा, जिससे विद्यार्थी वर्ग के लिए भी यह समय अनुकूल रहेगा।

सिंह राशि 

सिंह राशि वालों के लिए यह गोचर करियर और कामकाज में सफलता की सीढ़ियां चढ़ने जैसा है। आपको नई जिम्मेदारियां मिलेंगी और आपकी मेहनत का फल मिलेगा। प्रतियोगिताओं में विजय संभव है। शत्रु पक्ष कमजोर होगा और आपकी सुरक्षा बढ़ेगी। स्वास्थ्य में सुधार होगा, खासकर पुरानी बीमारियों से मुक्ति मिलेगी। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी।

तुला राशि 

तुला राशि के जातकों को इस गोचर से विशेष लाभ मिलेगा। सूर्य का नवम भाव में प्रवेश भाग्य और सफलता का प्रतीक है। बृहस्पति और बुध की युति के कारण करियर में उन्नति, नई नौकरी या पदोन्नति के योग बनेंगे। यात्रा और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भी सफलता मिलेगी। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा तथा परिवार के साथ तालमेल और संबंध मजबूत होंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी तथा नए निवेश से लाभ होगा।

धनु राशि 

धनु राशि के लिए यह गोचर दांपत्य जीवन और साझेदारी में मधुरता लाएगा। परिवार में आपसी समझ बढ़ेगी और पुराने विवाद सुलझेंगे। व्यापार या नौकरी में सहकर्मियों और साझेदारों से अच्छे संबंध रहेंगे। कानूनी मामलों में सफलता मिलने के योग बनेंगे। स्वास्थ्य बेहतर रहेगा और मानसिक शांति बनी रहेगी। इस समय आपके प्रयासों को सामाजिक स्तर पर मान्यता मिल सकती है।

कुंभ राशि 

कुंभ राशि वालों के लिए यह समय प्रेम, संतान सुख और रचनात्मकता के क्षेत्र में शुभ फलों से भरा रहेगा। आप सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रहेंगे और लोगों के साथ बेहतर तालमेल बनाएंगे। विचारों को व्यक्त करने की कला में निखार आएगा, जिससे रिश्ते मजबूत होंगे। नई योजनाएं सफल होंगी और काम में उत्साह बढ़ेगा। मानसिक शांति और प्रसन्नता बनी रहेगी।

(ज्योतिषी चिराग दारूवाला विशेषज्ञ ज्योतिषी बेजान दारूवाला के पुत्र हैं। उन्हें प्रेम, वित्त, करियर, स्वास्थ्य और व्यवसाय पर विस्तृत ज्योतिषीय भविष्यवाणियों के लिए जाना जाता है।)

ये भी पढ़ें:

Surya Gochar 2025: सूर्य के मिथुन राशि में गोचर से चमकेगी 4 राशियों की किस्मत, आचार्य इंदु प्रकाश से जानें सभी 12 राशियों का हाल

Sankashti Chaturthi 2025: संकष्टी चतुर्थी पर हर जातक को करने चाहिए ये पाठ, घर में दौड़ी चली आती है शुभता

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें धर्म सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement