पूर्वोत्तर भारत के राज्य अरुणाचल प्रदेश से दिल को दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, भारत-चीन सीमा के पास मजदूरो को लेकर जा रहा एक ट्रक गहरी खाई में गिर गया है। इस ट्रक में 21 मजदूर सवार थे। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में अब तक 17 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। बचाव अभियान चलाया जा रहा है।
कहां पर हुआ हादसा?
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, अरुणाचल प्रदेश में ये भीषण हादसा भारत-चीन सीमा के पास में हायुलियांग-चगलागम रोड पर हुआ है जहां पर 21 मजदूरों को ले जा ट्रक गहरी खाई में गिर गया। घटना की जानकारी सामने आते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान चलाया गया। जानकारी के अनुसार, दर्जन भर से ज्यादा शव बरामद किए जा चुके हैं। चुनौतीपूर्ण इलाके में बचाव अभियान जारी है।
क्या था हादसे का कारण?
ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मजदूरों को ले जा रहा ट्रक पहाड़ी सड़क से नीचे फिसल गया और करीब 1000 फीट गहरी खाई में जा गिरा। पीड़ित मजदूर तिनसुकिया के गेलापुखुरी टी एस्टेट के थे और किसी निर्माण कार्य के लिए ह्युलियांग की ओर जा रहे थे। ट्रक पहाड़ी रास्ते से गुजरते समय नियंत्रण खो बैठा और गहरी खाई में गिर गया। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय अधिकारी बचाव दल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। अरुणाचल में हुए इस हादसे को लेकर अधिक जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है...